इ-शिक्षा एप पर अनियमित तरीके से अटेंडेंस बनाने वाले 14 शिक्षकों से शो-कॉज

प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दी जानकारी

By ANURAG SHARAN | May 27, 2025 4:55 PM
an image

कोचस़ प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में पिछले दिनों इ-शिक्षा एप पर अनियमित तरीके से उपस्थिति दर्ज करने वाले 14 शिक्षकों से शो-कॉज किया गया है. इसकी जानकारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरविंद कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों इ-शिक्षा एप पर शिक्षकों के प्रतिदिन स्कूल पहुंचने व प्रस्थान दर्ज किये जाने वाली समयावधि और मोबाइल कैमरे के माध्यम से प्रविष्ट फोटो के जांच के दौरान कई कार्य दिवसों को स्कूल में बिना उपस्थिति की ही फर्जी तरीके से स्कूल कार्य अवधि शुरू होने के बाद और स्कूल बंद होने से पहले ही उपस्थिति दर्ज किया गया है. इस दौरान स्कूल के पठन-पाठन पर गहरा प्रभाव पड़ा है. शिक्षकों के इस गतिविधि के विरुद्ध वेतनादि के भुगतान पर रोक लगाते हुए शोकाॅज किया गया है. बीइओ ने बताया कि ऐसे शिक्षकों में मो साहिद आलम और श्रीराम जलज उत्क्रमित मध्य विद्यालय डिघिटा, शक्ति पासवान मध्य विद्यालय हटना-पटना, निर्भय कुमार राय मध्य विद्यालय कथराई, अभिनंदन कुमार, विनय कुमार, उषा कुमारी, कामेश्वर पाल और धनजी कुमार मध्य विद्यालय शोभीपुर, पुष्पा मंजुषा और सुषमा देवी मध्य विद्यालय महुआरी, जेबा फ़िरदौस मध्य विद्यालय सावनडिहरी और शेषनाथ कुमार व अंकिता कुमारी मध्य विद्यालय परसथुआं शामिल हैं. उन्होंने बताया कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version