”इंडिया” की सरकार बनी, तो अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा : दीपंकर

भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अपना ग्राफ गिरता देख मोदी जी घबरा गये है. अब हिंदू-मुसलमान करने लगे हैं. मोदी जी 2014 में बड़ी-बड़ी बातें करके चुनाव में आये थे.

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 8:59 PM
feature

अकोढ़ीगोला.

स्थानीय प्रेमनगर खेल मैदान में बुधवार को ””इंडिया”” के समर्थित भाकपा माले के उम्मीदवार राजाराम के नामांकन के बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी बोले थे कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे. गरीबी हटायेंगे. किसानों की आय दोगुनी करेंगे. लेकिन क्या दिया? आप सभी जान रहे हैं. वहीं, भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि अपना ग्राफ गिरता देख मोदी जी घबरा गये है. अब हिंदू-मुसलमान करने लगे हैं. मोदी जी 2014 में बड़ी-बड़ी बातें करके चुनाव में आये थे. 2019 में पुलवामा आ गया, तो उन्होंने अपना कामों का जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि मोदी कहते हैं कि भीम राव आंबेडकर भी आ जायेंगे, तब भी संविधान खत्म नहीं होगा. वह आंबेडकर की कसम क्यों खाते हैं? उन्हें अपने गुरु गोलवलकर की कसम खानी चाहिए. अटल जी सरकार के समय भी संविधान की समीक्षा की गयी थी. उन्होंने कहा कि केंद्र में ””इंडिया”” की सरकार बनेगी और अग्निवीर योजना को खत्म किया जायेगा. किसानों के लिए स्वामीनाथन कमीशन की सिफारिश को लागू किया जायेगा. बिहार ने जाति गणना की. मोदी जी बताएं कि देश में जनगणना करेंगे कि नहीं? वहीं, वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा के साथ मैंने चुनाव लड़ा था. मेरे विधायकों को ही खरीद लिया. मैं लगातार गरीबों की लड़ाई लड़ रहा हूं. कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह, पूर्व मंत्री अनीता देवी, विधायक राजेश गुप्ता, ऋषि सिंह, डबलू सिंह, फतेह बहादुर सिंह, व संतोष मिश्रा, किसान योगेंद्र यादव, पूर्व विधायक सुनील, अशोक धावले, वीआईपी के चंद्रदेव बिंद, बिजेंद्र केसरी, बेश लाल यादव आदि मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version