इंद्रपुरी. गोडैला पहाड़ी की ऊंची चोटी पर स्थित गोडैला महादेव तिलेश्वर धाम मंदिर में आने वाले शिव भक्तों की सभी मुरादें पूरी होती है. घर में सुख शांति और खुशहाली मिलती है. डेहरी से करीब सात किलोमीटर दक्षिण पश्चिम स्थित गोडैला पहाड़ी की ऊंची शिखर पर स्थित गोडैला महादेव तिलेश्वर नाथ धाम मंदिर जाने के लिए पूर्वी और पश्चिमी दिशा से पहाड़ी को काटकर सीढ़ी बनायी गयी है. इसे मंदिर का रास्ता सुगम हो गया है. शिवभक्त आसानी से पहाड़ी पर पहुंचकर भगवान गोडैला महादेव के दर्शन व जलाभिषेक कर सकते हैं. सावन की पहली सोमवारी को लेकर हजारों की संख्या में शिवभक्त गोडैला महादेव के दर्शन और जलाभिषेक करने के लिए जुटते हैं. मंदिर में भजन कीर्तन होता है. भीड़ को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहती है. हजारों की संख्या में शिवभक्त हर हर महादेव के जयघोष के साथ फूल, बेलपत्र, धतूरा चढ़ाकर बाबा भोलेनाथ और मां पार्वती की आशीर्वाद प्राप्त करते हैं. बक्सर से गंगाजल लाकर चढ़ाने की परंपरा है. पहाड़ी पर मेला माहौल बना रहता है. खाने-पीने की दुकानें सजी रहती हैं. लोग सपरिवार आते हैं. हर साल की भांति मंदिर के पास पानी लाइट की व्यवस्था की गयी है. आसपास के शिवभक्तों के सहयोग से मंदिर का विकास कार्य किया जाता है. डेहरी मुफस्सिल थानाध्यक्ष राकेश गोसाई ने बताया कि गोडैला पहाड़ी पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर श्रावण मास की समाप्ति तक चार पुलिस पदाधिकारी, दो दंडाधिकारी सहित 25 महिला पुरुष सिपाही तैनात रहेंगे. सादे लिबास में पुलिस भ्रमणशील रहेगी. चोरी, छिनतई करने वाले लोगों पर पैनी रखी जायेगी. कैसे पहुंचेंगे गोडैला पहाड़ी डेहरी से दक्षिण पश्चिम दिशा में करीब सात किलोमीटर दूरी पर गोडैला पहाड़ी स्थित है. यहां पहुंचने के लिए डेहरी के रामारानी चौक, थाना चौक, तारबंगला मोड़ से ऑटो मिलता है. डेहरी के निरंजन बिगहा मोड़ से पश्चिम दिशा में भैसहा डिलियां पुल होकर भडकुडियां गांव होते हुए गोडैला पहाड़ी जाती है. वहीं, सासाराम से नेशनल हाइवे ताराचंडी मंदिर से पूर्व करीब 5 किलोमीटर पर गोरिल्ला पहाड़ी स्थित है. ताराचंडी धाम से ऑटो मिलता है वह धौडाढ धनकढ़ा, लेरूवा होकर भड़कुड़िया गांव होते हुए गोडैला पहाड़ी जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें