वार्ड 14 की मतदाता सूची से नगर पैक्स अध्यक्ष समेत सैकड़ों लोगों के नाम गायब

बीएलओ की लापरवाही से वोटर लिस्ट में हुआ बड़ा खेल

By PANCHDEV KUMAR | April 16, 2025 9:16 PM
feature

कोचस. ए साहेब, बीएलौवा जान-बूझ के वोटर लिस्ट से हमनी के नाम काट देलस. अब ऐकरा चलते हमनी के राशनकार्ड अउर अन्य सरकारी लाभ सब खत्म हो जायी. अब ओकरा लापरवाही से हमनी के बरबाद हो जाइल जाइ ए बीडीओ साहब. जब बीएलौवा से पूछल जाता त, उ कहता कि हम जान-बूझ के अइसे कइले बानी. जहां मन करें, ओहिजा कम्पलेन कर, हमार कुछो ना होई. ये बातें बुधवार को नगर पैक्स अध्यक्ष सुनिल दूबे के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय पहुंचे वार्ड 14 निवासी सुभाष दूबे, मनोज चौबे, विसुंधारी चौहान, छठु यादव, रमुना देवी, डबलू दूबे, मोहम्मद अलीम, अमित दूबे, विवेकानंद दूबे, विजय पांडेय, भोला चौहान, संतोष पासवान, विकास चौबे, अंकित दूबे सहित दर्जनों मतदाताओं ने बीडीओ से शिकायत के दौरान कही. मिली जानकारी के अनुसार, गत 11 अप्रैल को नगरपालिका आम नामावली के प्रारूप का प्रकाशन किया गया था. इसमें बड़े पैमाने पर बीएलओ की लापरवाही सामने आयी है. नये मतदाता सूची में दर्जनों मतदाताओं के नाम जान-बूझकर नगर के कई वार्डों में एकसाथ जोड़ा गये है, तो किसी वार्ड के सैकड़ों मतदाताओं के नाम उस वार्ड की सूची से गायब कर दिये गये है. इसे बीएलओ की लापरवाही कही जाय या फिर भावी उम्मीदवारों की एक सुनियोजित साजिश. हालांकि, इसे लेकर नगरवासियों में प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है. बताया जाता है कि वर्ष 2019 में प्रकाशित वोटर लिस्ट में रामाश्रय कानू के पुत्र सत्यनारायण साह, राजनाथ कुम्हार के पुत्र हरिनारायण कुम्हार, लक्ष्मण सेठ की पत्नी लक्ष्मीना कुंवर, श्याम बिहारी प्रजापति की पत्नी बाबुल कुंवर का नाम वार्ड संख्या एक की मतदाता सूची में दर्ज था. इसका नाम 2025 के प्रकाशित मतदाता सूची में वार्ड 14 में भी दर्ज किया गया है. वार्ड तीन निवासी विरेंद्र सिंह के अमरजीत कुमार और सुनील सिंह का नाम जान-बूझकर वार्ड 14 और 15 में शामिल किया गया है. वहीं, पुराने वोटर लिस्ट में वार्ड छह की रहने वाली कुसुम देवी की पुत्री नेहा कुमारी का नये मतदाता सूची में वार्ड 15 में दर्ज किया गया है. इस तरह की लापरवाही बीएलओ ने नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में की है. जबकि, वर्ष 2019 के वोटर लिस्ट में दर्ज नगर पंचायत के वार्ड 14 के करीब 500 मतदाताओं का नाम नये मतदाता सूची से गायब है. इस संबंध में बीडीओ चंद्रभूषण गुप्ता ने बताया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई हैं. इसमें बूथ स्तरीय सर्वेक्षण के दौरान बीएलओ ने बड़े पैमाने पर लापरवाही बरती है. बीडीओ ने बताया कि 24 अप्रैल तक मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी में सुधार के लिए दावा-आपत्ति से संबंधित आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version