बकरीद को लेकर 11 जगहों पर तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

अकबरपुर के ईदगाहों में बकरीद की नमाज सुबह सात बजे अदा की जायेगी

By ANURAG SHARAN | June 5, 2025 4:51 PM
feature

अकबरपुर.

रोहतास थाना परिसर में गुरुवार को बकरीद पर्व को लेकर रोहतास बीडीओ बबलू कुमार, सीओ सुश्री कुमारी व थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद की संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारियों और समाजसेवियों की मौजूदगी में पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर विशेष चर्चा की गयी. अधिकारियों ने लोगों से क्षेत्र में मौजूद ईदगाहों और मस्जिदों की संख्या व नमाज अदा करने के समय की जानकारी ली. रोहतास थाना अध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि शरारती तत्वों और सोशल मीडिया पैनी नजर रहेगी. किसी भी तरह की अफवाह की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस अधिकारी को दें. पर्व के दौरान किसी भी तरह विधि व्यवस्था को भंग करने वालो को चिह्नित कर सख्त कानूनी कर्रवाई की जायेगी. सभी ईदगाहों, मस्जिदों और चौक चौराहों संवेदनशील जगहों पर बकरीद पर्व को लेकर 11 जगहों पर मजिस्ट्रेट बहाल किये जायेंगे. अकबरपुर जामा मस्जिद के सदर मोहम्मद असलम खान और सेक्रेटरी शेख उरुज खान ने कहा कि अकबरपुर के ईदगाहों में बकरीद की नमाज सुबह सात बजे अदा की जायेगी. अगर मौसम खराब होता है, तो फिर सभी मस्जिदों में साढ़े सात बजे नमाज अदा की जायेगी. इस अवसर पर एसआइ विजय मांझी, एसआई सोनू कुमार, अजय देव, संतोष कुमार भोला, सनोज चंद्रवंशी,शाने अली, कृष्ण सिंह यादव, मृत्युंजय सिंह, रामाशीष सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version