एसएच-18 पर दौड़ लगा रहे युवक को हाइवा ने कुचला, मौत

Sasaram news. बरडीहा-सकड्डी एसएच-18 पर सोमवार की रात मध्य विद्यालय सिकरिया के समीप अनियंत्रित हाइवा ने 20 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया.

By ANURAG SHARAN | May 13, 2025 4:45 PM
an image

पुलिस में भर्ती के लिए तैयारी कर रहा था सिकरिया गांव का हिमांशु घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन फोटो -12- एसएच -18 मध्य विद्यालय सिकरिया के पास सड़क जाम करते ग्रामीण. प्रतिनिधि, काराकाट बरडीहा-सकड्डी एसएच-18 पर सोमवार की रात मध्य विद्यालय सिकरिया के समीप अनियंत्रित हाइवा ने 20 वर्षीय युवक हिमांशु कुमार को टक्कर मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में परिजन उसे इलाज के लिए डेहरी ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गयी. वह सिकरिया गांव निवासी हिमांशु कुमार पिता संदीप सिंह का बेटा बताया जाता है. युवक बिहारशरीफ में पॉलिटेक्निक की तैयारी कर रहा था, जो अभी वर्तमान में सिकरिया गांव में आकर बिहार पुलिस की तैयारी में जुटा हुआ था. प्रतिदिन की तरह एसएच-18 पर दौड़ की प्रैक्टिस कर रहा था. इस दौरान मध्य विद्यालय सिकरिया के समीप अनियंत्रित हाइवे ने रात में करीब आठ बजे धक्का मार दिया. युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी हालत में युवक को डेहरी इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गयी. मौत के बाद ग्रामीणों ने एसएच-18 पर मंगलवार की सुबह करीब चार बजे मुआवजे को लेकर एसएच-18 जाम कर दिया. स्टेट हाइवे चार घंटे तक जाम रहा. जाम में फंसे लोग गर्मी से बेहाल रहे. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली, तो थानाध्यक्ष भागीरथ कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन लोग सीओ को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. सीओ रितेश कुमार के घटनास्थल पर देर से पहुंचने पर लोग आक्रोशित हो गये. जिला पार्षद डॉ रितेश कुमार, सिकरिया पंचयात मुखिया प्रतिनिधि सुनील सिंह, सरपंच अरविंद सिंह उर्फ बिंदी यादव, पूर्व जिला पार्षद मुन्ना यादव, बीडीसी सुरेश्वर चौधरी ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया. सीओ के मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version