सेविका-सहायिकाओं ने रखीं अपनी मांगें प्रतिनिधि, दिनारा. प्रखंड अंतर्गत बुधवार को सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं एक दिवसीय हड़ताल पर रहीं. अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड की सेविका व सहायिकाएं एक दिवसीय हड़ताल पर रहीं. हड़ताल के कारण आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहे. सेविका संघ के सचिव सीता देवी ने बताया कि सरकार बिना संसाधन, प्रशिक्षण और पर्याप्त व्यवस्था किये एफआरएस और टीएचआर वितरण की नयी नीति लागू कर रही है. इससे काम का बोझ बढ़ा है. हम सभी सेविकाएं इस नीति का विरोध कर रहे हैं. संघ की अध्यक्ष रेनू देवी ने बताया कि बार-बार सरकार के समक्ष मांग पत्र सौंपा जाता है, फिर भी दैनिक मजदूरी का दर्जा नहीं दिया जा रहा है. अध्यक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा कि पदाधिकारियों की ओर से चयन मुक्ति का भय दिखाकर आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जाता है. सीडीपीओ रुबी कुमारी ने बताया कि एक दिवसीय हड़ताल की लिखित कॉपी सेविकाओं ने कार्यालय में सौंपी है. इसके बारे में वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें