अकोढ़ीगोला से राजपुर जाने के दौरान अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के कुशुमभरा गांव के बाल के समीप राजपुर रोड में बुधवार की अहले सुबह तीन बजे अपराधियों ने एक पिकअप को रुकवाया और उसके चालक के साथ मारपीट की. चालक के पॉकेट से 2500 रुपये, मोबाइल व गले में पहना सोने का लॉकेट ले कर फरार हो गये. पीड़ित चालक शंकरपुर गांव का सुरेंद्र सिंह है. पीड़ित ने बताया कि घर से राजपुर के लिए निकला था. अहले सुबह करीब तीन बजे कुशुमभरा गांव के बाल के समीप हथियारों से लैस अपराधी सड़क पर आ गये और हथियार तान कर पिकअप रोकने का इशारा किया. हथियार के भय से पिकअप को रोक दिया. तभी अपराधी वाहन से उतार कर बाल की तरफ ले गये. वहां मारपीट करते हुए मेरे पॉकेट से 2500 रुपये, एक मोबाइल व गले से एक लॉकेट छीन कर वहां से निकल गये. इसके बाद मैं गांव की तरफ आया, तो एक व्यक्ति मिला. उससे घटना के बारे में बताया और उसके मोबाइल से पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना के दौरान अपराधियों ने मोबाइल के फोनपे का लॉक नंबर भी मांग लिया था. खाते में सात हजार रुपये थे. बैंक से स्टेटमेंट निकला, तब पता चला कि अपराधियों ने खाते से सात हजार रुपये की खरीदारी कर ली है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी जानकारी ली. चालक के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें