2084 स्कूलों में मूल्यांकन सह वार्षिक परीक्षा शुरू
सासाराम न्यूज : 61 हजार बच्चे शामिल, 20 मार्च तक होगी वर्ग एक से आठ तक की परीक्षा
By GAURI SHANKAR | March 10, 2025 10:21 PM
गया न्यूज : 61 हजार बच्चे शामिल, 20 मार्च तक होगी वर्ग एक से आठ तक की परीक्षा
सासाराम ऑफिस.
वर्ग एक से आठ तक के बच्चों की वार्षिक परीक्षा सोमवार से शुरू हो गयी. परीक्षा जिले के 2084 स्कूलों में एक साथ शुरू हुई, जो आगामी 20 मार्च तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित हुई. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक चली और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर एक बजे से दोपहर तीन बजे तक हुई. परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में कक्षा एक व दो के लिए गणित की मौखिक परीक्षा और दूसरी पाली में कक्षा एक व दो के लिए अंग्रेजी विषय की मौखिक परीक्षा ली गयी. इस परीक्षा में बगल निकट के स्कूलों के शिक्षकों को वीक्षक बनाया गया था. वहीं, आज परीक्षा के दूसरे दिन 11 मार्च को सिर्फ एक पाली में परीक्षा होगी, जिसमें कक्षा एक व दो के बच्चों के लिए भाषा (हिंदी/उर्दू) की मौखिक परीक्षा होगी. 12 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए गणित व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए भी गणित की परीक्षा होगी.
12 मार्च के 17 से होगी परीक्षा
12 मार्च के बाद आगामी 17 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए हिंदी व उर्दू तथा दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए हिंदी व उर्दू की परीक्षा होगी. 18 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए पर्यावरण अध्ययन व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए विज्ञान, 19 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा छह से आठ के लिए सामाजिक विज्ञान व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए संस्कृत, कक्षा तीन से आठ के अहिंदी भाषी छात्रों के लिए हिंदी की परीक्षा होगी.
नहीं चलेगी लापरवाही
वहीं, अंतिम दिन 20 मार्च को प्रथम पाली में कक्षा तीन से पांच के लिए अंग्रेजी व दूसरी पाली में कक्षा छह से आठ के लिए भी अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित होगी. जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने बताया कि परीक्षा में करीब 61 हजार बच्चे शामिल हुए हैं. राज्य के निर्देशानुसार बच्चों की परीक्षा ली जा रही है. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .