फोटो-कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करते पुलिस अधिकारी. प्रतिनिधि, करगहर बड़हरी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में दुष्कर्म कांड के आरोपित के घर रविवार को बड़हरी थाने की पुलिस द्वारा कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. इस बाबत बड़हरी थानाध्यक्ष विश्वजीत ने बताया कि कुर्की-जब्ती की कार्रवाई तेंदुआ गांव के नीतीश कुमार के घर की गयी है. वह जुलाई 2019 में गांव के ही एक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का नामजद आरोपित है और फरार चल रहा है. रविवार को न्यायालय के आदेश के आलोक में उसके घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की गयी. इस दौरान करगहर थानाध्यक्ष विजय कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात थे. गौरतलब है जुलाई 2019 में तेंदुआ गांव में एक शादी समारोह से भाग लेकर अपने घर लौट रही एक किशोरी के साथ नीतीश कुमार और उसके सगे भाई द्वारा उसे जबरन पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया था. घटना में संलिप्त एक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो न्यायालय के आदेश पर जमानत पर है. नीतीश कुमार अभी भी फरार चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें