दिनारा . दिनारा थाना क्षेत्र के बेलवईयां गांव में गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे जमीन पर कब्जे की नीयत से पांच गांवों के ग्रामीणों ने भारी हंगामा किया. हंगामे के दौरान एक व्यक्ति को गोली लगने की अफवाह फैलाकर उग्र भीड़ ने दिनारा थाने पर हमला बोल दिया और परिसर में जमकर तोड़फोड़ की. उस समय थाने के अधिकतर पुलिस बल की बेलवईयां गांव में भूमि विवाद को लेकर तैनात थी. थाने में मौजूद चौकीदारों और कुछ अन्य कर्मियों ने अपने बचाव में चैनल गेट बंद कर दिया. हमलावर भीड़ इसके बाद बेलवईयां गांव की ओर बढ़ गयी और रास्ते में पड़ने वाले पुलिस वाहनों पर भी हमला कर दिया. इस हिंसक हमले में सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष शर्मा, दिनारा के एसआइ कौशल कुमार कौशिक और एसआइ सविता कुमारी घायल हो गये. भीड़ ने दिनारा और दावथ थाने की पुलिस गाड़ियों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिले भर के कई थाना क्षेत्रों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर भेजा गया. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 40 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी रोशन कुमार ने बताया कि हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में दिनारा और दावथ थाने की पुलिस बेलवईयां गांव में भूमि विवाद को लेकर कैंप कर रही थी. इसी दौरान उपद्रवियों ने थाना परिसर में हमला कर तोड़फोड़ की. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि गोली लगने की जो अफवाह फैलाई गयी, वह पूर्णतः असत्य है. अब तक इस मामले में 40 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है. पुलिस बेलवईयां गांव में लगातार कैंप कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें