युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास, डायल 112 ने बचायी जान

Sasaram news. क्षेत्र के चिरैयाडीह में बघैला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया. ऐन मौके पर युवती द्वारा डायल 112 को सूचना देने के बाद उसकी इज्जत बच पायी.

By JITENDRA KUMAR | May 18, 2025 8:14 PM
an image

मौके पर पहुंची पुलिस ने साजिशकर्ता पीड़िता की सहेली व दो युवकों को किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला क्षेत्र के चिरैयाडीह में बघैला थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का प्रयास किया गया. ऐन मौके पर युवती द्वारा डायल 112 को सूचना देने के बाद उसकी इज्जत बच पायी. पुलिस ने घटना में शामिल एक युवती व दो युवकों को गिरफ्तार किया. प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर से राजपुर के लिए निकली. इस दौरान मेरी सहेली बघैला थाना क्षेत्र के पड़रिया निवासी संतोष सेठ की पुत्री सिंधु सोनी मिल गयी. इसके बाद हम दोनों राजपुर से बस में बैठकर डेहरी जा रहे थे. अचानक सिंधु डेहरी जाने के बदले अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के चिरैयाडीह मोड़ के पास सड़क पर उतर गयी और मुझे भी उतरने को कहा. वहां उतरने के बाद देखा कि सिंधु के पास बाइक से दो युवक आये. सिंधु से पूछा, तो उसने बताया कि दोनों लड़के उसके गांव के हैं, कोई दिक्कत नहीं है. सिंधु उन दोनों लड़कों के साथ मुझे भी सुनसान स्थान पर ले गयी. सिंधु स्वयं उन दोनों युवकों के सामने मेरे साथ छेड़छाड़ करने लगी और मेरे शरीर से कपड़े उतारने लगी. मैं विरोध करने लगी, तो दोनों युवक मेरे साथ सामूहिक दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे. सिंधु एक साजिश रच कर अपने ही गांव के अमित कुमार और अंकित कुमार से मेरा सामूहिक दुष्कर्म करना चाह रही थी. इस दौरान 112 डायल पुलिस टीम को फोन किया. पुलिस टीम के पहुंचने के बाद भाग रही सिंधु, उसके सहयोगी अमित कुमार व अंकित कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि युवती द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के आधार पर एएसआइ सुलोचना कुमारी द्वारा मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version