Sasaram News : बाल संसद में आयुषी बनी प्रधानमंत्री, तो साक्षी उप प्रधानमंत्री

शुक्रवार को जैसे ही दोपहर का समय हुआ, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ रोजा रोड सासाराम का प्रांगण तालियों से गूंज उठा. मंच पर छात्र-छात्राएं कतार में खड़े थे

By PRABHANJAY KUMAR | July 11, 2025 9:34 PM
an image

सासाराम ऑफिस. शुक्रवार को जैसे ही दोपहर का समय हुआ, पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय चौखंडी पथ रोजा रोड सासाराम का प्रांगण तालियों से गूंज उठा. मंच पर छात्र-छात्राएं कतार में खड़े थे. चेहरे पर आत्मविश्वास और आंखों में जिम्मेदारी की चमक. मौका था स्कूल की बाल संसद व मीना मंच के चुनाव परिणामों की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह का. इस ऐतिहासिक आयोजन की अध्यक्षता स्कूल के प्रधानाध्यापक उमेश कुमार सिंह ने की. चुनाव की प्रक्रिया गुरुवार को संपन्न हुई थी, जबकि शुक्रवार को मतगणना की गयी. परिणामों की घोषणा होते ही छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. प्रधानमंत्री पद पर वर्ग आठ की छात्रा आयुषी कुमारी ने 598 मत पाकर शानदार जीत दर्ज की. वहीं, 609 मत प्राप्त कर उप प्रधानमंत्री पद पर वर्ग सात की छात्रा साक्षी कुमारी ने बाजी मारी. जल व स्वच्छता मंत्री के लिए मुकाबला काफी रोचक रहा, जिसमें वर्ग 10 की छात्रा बेबी कुमारी ने 400 मतों से जीत दर्ज की, और उनके सहयोगी वर्ग 9 के छात्र शिवम् कुमार उप जल मंत्री बने, जिन्होंने 421 मत पाये. शिक्षा मंत्री के रूप में वर्ग 9 की छात्रा शिवानी कुमारी 210 मतों से बाजी मारी. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री बनीं वर्ग 6 की छात्रा तनवीर कुमारी, जिन्होंने 407 मत प्राप्त किये. खेल व सांस्कृतिक मंत्री के रूप में वर्ग सात की छात्रा नेहा कुमारी रहीं, जिन्होंने 503 मतों से जीत दर्ज की. जबकि, अविनाश कुमार वर्ग 6 के छात्र को 606 मत मिले और वे उप खेल मंत्री चुने गये. पर्यावरण व उपस्थिति मंत्री बने वर्ग 7 के छात्र आयुष कुमार ने 597 मत प्राप्त किये. उप स्वास्थ्य मंत्री बनीं दुर्गा कुमारी, वर्ग 9 की छात्रा, जिन्होंने 435 मतों से विजय प्राप्त की. सुरक्षा, सूचना और संरक्षण मंत्री पद पर आशिका कुमारी, वर्ग 10 की छात्रा ने 598 मत से जीत हासिल की. इसी के साथ मीना मंच के तहत वर्ग 7 की छात्रा करीना कुमारी को 603 मतों के साथ ‘मीना’ चुना गया. मंच का गठन स्कूल प्रांगण में शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की शौर्य सहमति से किया गया. कुल 20 सदस्याओं का चयन हुआ. वहीं शुक्रवार को ही शपथ ग्रहण कार्यक्रम दोपहर दो बजे स्कूल के प्रधानाध्यापक की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. मंच पर चुने गये सभी पदाधिकारी अपने-अपने स्थानों पर शपथ लेते हुए देशभक्ति और सेवा भावना से ओतप्रोत दिखे. इस मौके पर स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार सिंह, हिमांशु त्रिपाठी, राम स्वरूप सिंह, चंदन कुमार, मनीष कुमार सिन्हा, चंपा कुमारी, सिंधु कुमारी, श्वेता, जेबा प्रवीण, राजेश कुमार, जितेंद्र कुमार, धनजी सिंह व वंदना कुमारी सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. गौरतलब हो कि गुरुवार को हुई वोटिंग में एक हजार छात्रों ने वोट डाले थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version