आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में सम्मान समारोह आयोजित फोटो-2- डेहरी बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष को सम्मानित करते स्कूल के निदेशक आनंद सिंह व अन्य. विज्ञापन दाता है प्रतिनिधि, इंद्रपुरी. आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में मंगलवार की देर शाम स्कूल के निदेशक आनंद सिंह के नेतृत्व में डेहरी अनुमंडल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी व उनके साथियों, पदाधिकारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया. इसमें करीब 200 से अधिक अधिवक्ताओं ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल जज अर्चना कुमारी, सब रजिस्ट्रार योगेश कुमार त्रिपाठी, सीओ संजय कुमार मेहता, अवर निर्वाचन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह, रोहतास जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राममूर्ति सिंह, स्कूल के निदेशक आनंद सिंह व डेहरी बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. मौके पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता राममूर्ति सिंह ने कहा कि आरएसके पब्लिक स्कूल के निदेशक आनंद सिंह ने अधिवक्ताओं को बुलाकर जो सम्मान देने का काम किया है, इसके लिए जितनी तारीफ की जाये, वह कम होगा. हमारे समाज में ऐसे महान सोच वाले व्यक्ति की जरूरत है. मौके पर स्कूल के निदेशक ने डेहरी अनुमंडल बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनोज कुमार अज्ञानी व उनके साथियों, पदाधिकारियों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया. स्कूल की बच्चियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मनमोह लिया. अतिथियों ने बच्चियों की काफी सराहना कर हौसला बढ़ाया. स्कूल के निदेशक ने कहा कि 18 वर्षों से स्कूल खोला गया है. इस स्कूल में डेहरी बार एसोसिएशन के निर्वाचित अध्यक्ष व उनके साथियों, पदाधिकारियों को सम्मानित कर काफी हर्ष हो रहा है, जो आकर स्कूल की शोभा बढ़ा रहे हैं. निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि सभी के सहयोग से इस मुकाम पर पहुंचा हूं. मौके पर स्कूल के उपनिदेशक रंजन कुमार सिंह, प्रिंसिपल शिक्षक प्राइवेट स्कूल अरविंद भारती, डीपीएस स्कूल के निदेशक समीर कुमार, सोन राइजिंग स्कूल के निदेशक प्रशांत कुमार, एसोसिएशन ने पूर्व अध्यक्ष अंगेश सिंह, गोपाल राम, मिथिलेश सिन्हा, महासचिव रितेश कुमार, अमरनाथ यादव, प्रकश गोस्वामी, समाजसेवी पंकज गुप्ता, रामनाथ पासवान व रवि कुमार आदि मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें