रोमांचक मुकाबले में बाराडीह ने तिलौथू की टीम को हराया

Sasaram news. स्थानीय रूरल अपलिफ्ट क्लब के मैदान में शनिवार की रात भोला स्मृति नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी ने फीता काटकर किया.

By ANURAG SHARAN | June 1, 2025 4:58 PM
an image

भोला स्मृति नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में 16 टीमों ने लिया हिस्सा पुरुष वर्ग में अथमलगोला की टीम ने जीता अपना मैच फोटो -10- तिलौथू में नाइट कबड्डी टूर्नामेंट में दांव आजमातीं महिला खिलाड़ी. प्रतिनिधि, तिलौथू स्थानीय रूरल अपलिफ्ट क्लब के मैदान में शनिवार की रात भोला स्मृति नाइट कबड्डी टूर्नामेंट का उद्घाटन तिलौथू पूर्वी पंचायत की मुखिया पुनीता द्विवेदी ने फीता काटकर किया. वहीं, मुखिया ने पुरुष व महिला खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इसी तरह से देश के लिए खेलें और देश के लिए कुछ कर गुजरें. आप कल के भविष्य हैं. आप खेल के ही माध्यम से देश का नाम रोशन करें. खासकर बेटियों को मैं आशीर्वाद देती हूं कि आप इसी तरह हर क्षेत्र में अपना परचम लहराते रहें. इस कबड्डी टूर्नामेंट के पहले दिन कुल 16 टीमों ने भाग लिया. इसमें महिला कबड्डी प्रतियोगिता में तिलौथू की टीम बनाम बाराडीह की टीम में रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें बाराडीह की टीम ने तिलौथू की टीम को पराजित कर दिया. वहीं, झारखंड से आयी कोडरमा की टीम बनाम जिगना टीम में काफी रोमांचक मुकाबला हुआ. इसमें जिगना की टीम ने कोडरमा की टीम को पराजित कर मैच जीत लिया, जबकि औरंगाबाद बनाम मधुबनी की टीम ने मैच खेला. इसमें मधुबनी की बेटियों ने औरंगाबाद की टीम को पराजित कर दिया. वहीं, पुरुष कबड्डी में अथमलगोला व जेडी एकेडमी के बीच मैच खेला गया. इसमें अथमलगोला (पटना) की टीम ने मैच जीत लिया. तिलौथू बनाम 0.5 बिक्रमगंज की टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें तिलौथू की टीम ने मैच जीत लिया. वहीं, ड्यू एकेडमी बनाम मधुबनी की टीम के बीच कबड्डी मैच में डीयू अकादमी की टीम ने मैच जीता, जबकि लैंड क्लब बनाम औरंगाबाद के बीच कांटे की मुकाबले में औरंगाबाद की टीम ने मैच जीत ली. सिंगरौली बनाम आर डीएवी अकादमी के बीच मैच खेला गया. इसमें सिंगरौली ने जीत हासिल की. टूर्नामेंट आयोजन मंडली के सदस्य अभिनव कुमार ने बताया कि दो दिवसीय भोला स्मृति नाइट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. इसमें रविवार की रात भी दर्जनों टीम इसमें भाग लेंगे. रविवार को ही फाइनल मैच भी खेला जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version