sasaram News : चापाकल के हैंडल से पति ने दूसरी पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला, आरोपित हिरासत में

पहली पत्नी की मौत के बाद किया था दूसरा विवाह, तीसरी से चल रहा था चक्कर, मृतिका के बेटे के बयान पर प्राथमिकिी दर्ज

By PANCHDEV KUMAR | April 3, 2025 11:54 PM
an image

बेटा बोला- पापा ने चापाकल के हैंडल से मां के माथे पर मारा, इससे हुई मौत

झारखंड के पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं मृत महिला के माता-पिता

अकोढ़ीगोला. दरिहट थाना क्षेत्र के दरिहट भुइया टोले में एक पति ने पत्नी को पीट-पीट कर मार डाला. घटना के जानकारी पर पुलिस ने उसके घर से महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतिका बैजनाथ भुइया की 28 वर्षीय पत्नी फुला देवी थी. उसके छोटे- छोटे छह बेटा-बेटी है. मिली जानकारी के अनुसार, पहली पत्नी की मृत्यु के बाद बैजनाथ भुइया ने फुला देवी से प्रेम विवाह किया था. शादी के बाद से फुला को पांच बच्चे भी हुए. ग्रामीणों के अनुसार, बैजनाथ का तीसरे से चक्कर को लेकर पति-पत्नी में विवाद चल रहा था. यही विवाद फूला की मृत्यु का कारण बन गया. हालांकि, ग्रामीण और पुलिस तक दोनों के विवाद को सुलझाने की कोशिश कर चुके थे. इसमें पुलिस भी आकर पति-पत्नी को समझाया बुझाया था. इसके बाद भी दोनों के बीच झगड़ा-लड़ाई चलता रहा. उनका विवाद गहराता गया. इस बीच गुरुवार की सुबह मारपीट के दौरान पत्नी की मौत हो गयी. मृतिका उसकी दूसरी पत्नी थी. इस बाबत मृत महिला के बड़े बेटे देवा भुइया ने बताया कि पापा ने चापाकल के हैंडल से मां के माथे पर मार दिये. इससे मां की मौत हो गयी.

बच्चों की परवरिश की है चिंताबैजनाथ भुइया की पहली पत्नी से एक लड़का है और फूला से उसके पांच बच्चे हैं. कुल छह बच्चों की परवरिश कैसे होगी? यह चिंता का विषय बन गया है. सबसे बड़ा बेटा 13 वर्ष का है. इसके बाद सभी छोटे-छोटे हैं. पिता जेल जायेगा, तो अब इन बच्चों के सामने भूख की समस्या उत्पन्न होगी. लोगों की माने तो जिस टोले में यह घटना हुई है. वर्तमान में पड़ोस के लोग सक्रिय हैं. पर, लगभग सभी की माली ऐसी नहीं कि कुछ दिनों तक छह बच्चों का पेट पाल सके. ऐसे में प्रशासन की ओर सभी देख रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version