Bihar Crime: डबल मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, मां-बेटी हत्याकांड में पुलिस ने पिता- पुत्र को किया गिरफ्तार

Bihar Crime: प्रियंका की मां पार्वती देवी ने दोनों को हत्या करते हुए देख लिया और हल्ला करने लगी. इसके बाद पिता और पुत्र ने मिलकर उसकी भी हत्या कर दी और दोनों शवों को गांव के बधार में विद्युत चलित मोटर बोरिंग के पास रख दिया और गांव में शोर कर दिया कि विद्युत करंट से मौत हो गई. पुलिस ने जब इसकी जांच शुरू की तो दोनों की हत्या करने की बात सामने आई.

By Paritosh Shahi | March 16, 2025 6:34 PM
an image

Bihar Crime, डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव: रोहतास पुलिस ने पिछले दिन चुटिया थाना अंतर्गत पियरा कला पहाडी में मां-बेटी दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए विवाहिता की पति तथा पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. रोहतास एसपी रौशन कुमार के निर्देश पर इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा डिहरी एसडीपीओ टू बंदना कुमारी की मौजूदगी में की गई कार्रवाई से हुआ. एसपी रौशन कुमार ने बताया कि पियरा कला के रहने वाले रामनाथ राम तथा पुत्र छोटू कुमार ने इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर बिघुत करंट से मौत होने की बात कह रहे थे.

मां ने किया था बेटी के प्रेम संबंध का समर्थन

पुलिस ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा तत्परता से करते हुए विवाहिता के हत्यारे पति रामनाथ राम तथा पुत्र छोटू कुमार को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि रामनाथ राम की पुत्री प्रियंका कुमारी की शादी झारखंड राज्य में तय किया गया था, जहां शादी करने से कर दिया क्योंकि वो अपने चहेते शादीशुदा युवक से करना चाहती थी. प्रियंका कुमारी को इस मामले में उसकी मां पार्वती देवी भी समर्थन कर रही थी.

दुपट्टा से गला दबा कर दी हत्या

प्रियंका के शादी से इनकार करने पर पिता रामनाथ राम और भाई छोटू कुमार ने कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मान रही थी.इसी दौरान प्रियंका कुमारी ने पिछले दिन अपने मां पार्वती के साथ घर में सोई थी, इसी बीच विवाहिता के पिता तथा पुत्र ने उसके दुपट्टा से गला दबा हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Weather: बिहार के तीन जिलों में अगले 48 घंटे होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी देखें:  Video: दानापुर की खुशबू को अचानक दिल्ली से आया मोदी के मंत्री का फोन, दिया मदद का भरोसा

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीमुगल राजदरबार में अकबर ने शुरू कराया था होली का जश्न, औरंगजेब ने लगा दिया था प्रतिबंध

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version