Bihar Accident: युवक को रौंदते निकला हाई स्पीड ट्रक, मौत के बाद लोगों ने मचाया बवाल, पुलिस के साथ SDM भी पहुंचे

Bihar Accident: बड़ी खबर सासाराम से है जहां एक ट्रक ने युवक को कुचल दिया. युवक की मौत के बाद लोगों का गुस्सा भड़क उठा. गुस्साए लोगों ने ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रखा. जिसके बाद किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया गया.

By Preeti Dayal | July 4, 2025 12:12 PM
an image

Bihar Accident: बिहार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने के लिए मिला. घटना सासाराम से है जहां, हाई स्पीड ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बीच सड़क पर जमकर बवाल काटा. घटना की सूचना पर आनन-फानन में पुलिस के साथ एसडीएम भी पहुंचे. यह पूरा मामला सासाराम आरा पथ पर गौल्क्षणी कुराईच की है. अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत होने पर आक्रोशित लोगों ने करीब ढाई घंटे तक सड़क को जाम रखा.

लोगों ने की मुआवजे की मांग

मृतक युवक गौरव कुमार सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कर्मडिहरी गांव के अनिल चौधरी का बेटा बताया जाता है. सड़क जाम की सूचना पर सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन और एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुंचे. जहां, उनके काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए. सासाराम एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि, बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद जाम की स्थिति बन गई थी, लोगों की ओर से मुआवजा सहित अन्य मांग थी.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

फिलहाल, समझा-बूझाकर सड़क से आक्रोशित लोगों को हटाया गया है. वहीं, सरकारी प्रावधान के अनुसार मृतक के आश्रित को सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखी है.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar Train News: जानकी एक्सप्रेस पर गिरा बिजली का तार, कुछ देर के लिए थमी यात्रियों की सांसे, फिर…

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version