बिहार में दारोगा को कॉलर पकड़ घसीटा, फिर लाठी-डंडों से पीटा! सिर पर आए 8 टांके, पुलिस पर टूट पड़े 300 ग्रामीण

Bihar Crime: रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में गुरुवार को जमीन विवाद के दौरान पुलिस टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया. इस घटना में बिक्रमगंज SDPO कुमार संजय समेत 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए. थानाध्यक्ष को सिर पर गंभीर चोट लगी, जबकि भीड़ ने थाना परिसर में भी जमकर तोड़फोड़ की.

By Abhinandan Pandey | August 1, 2025 12:50 PM
an image

Bihar Crime: बिहार के रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलवैयां गांव में गुरुवार सुबह एक जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब कोर्ट के आदेश पर कब्जा दिलाने पहुंची पुलिस टीम पर करीब 300 लोगों की उग्र भीड़ ने हमला कर दिया. इस हमले में बिक्रमगंज के SDPO कुमार संजय समेत आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए. सबसे गंभीर रूप से घायल हुए सूर्यपुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लाठियों से सिर पर वार किया गया, जिनके सिर में आठ टांके आए हैं.

घटना उस वक्त हुई जब पुलिस टीम कोर्ट के निर्देश पर 14 वर्षों से विवादित चल रही जमीन पर एक पक्ष को दखल दिलाने गई थी. विरोधी पक्ष के लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई. बातचीत की कोशिश नाकाम रही और लाठी-डंडे से लैस ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

थाने पर भी बोला हमला, जमकर तोड़फोड़

भीड़ इतनी उग्र हो गई कि थाने पर भी हमला कर दिया गया. दिनारा थाना परिसर में कुर्सियां, मेज और सरकारी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. पुलिसकर्मियों से मारपीट की गई और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. घटना के बाद क्षेत्र में भारी तनाव व्याप्त है.

गोलीबारी और घायल युवक

हिंसा के दौरान एक युवक अनीश पासवान के गोली लगने की भी बात सामने आई है, हालांकि रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने गोली चलने से इनकार किया है. घायल युवक को सासाराम सदर अस्पताल से वाराणसी रेफर किया गया है.

कार्रवाई में जुटी पुलिस, 100 हिरासत में

घटना की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अब तक करीब 100 लोगों को हिरासत में लिया है और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

प्रशासन पर पक्षपात का आरोप

घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि एकतरफा दखल देने की कोशिश में पुलिस ने मामले को और बिगाड़ दिया. एसपी रौशन कुमार ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी उपद्रवी को बख्शा नहीं जाएगा. इलाके में शांति बहाल करने के लिए फ्लैग मार्च की तैयारी की जा रही है.

Also Read: नीतीश सरकार की 15 बड़ी घोषणाएं: फ्री बिजली से लेकर डबल मानदेय तक, चुनावी साल में जनता को सौगातों की झड़ी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version