Road Accident in Nokha: सड़क हादसे में उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव की मौत…
Road Accident in Nokha पटना से अपने गांव जा रहे उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र नाथ की गाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी.
By RajeshKumar Ojha | April 25, 2024 6:27 PM
Road Accident in Nokha बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र नाथ का गुरुवार को रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरा-सासाराम मुख्य पथ पर नोखा थाना क्षेत्र के प्रखंड मुख्यालय के समीप अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटने से उस पर सवार उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव बूरी तरह घायल हो गये. जिन्हें पुलिस की मदद से सासाराम सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिये भर्ती कराया गया. इस दौरान चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया. जहां वाराणसी में इलाज के दौरान संयुक्त सचिव की मौत हो गयी.
इधर, मौत की खबर की सूचना मिलते ही लेरूआ गांव में मातम छा गया. घटना की जानकारी देते हुए नोखा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि पटना से अपने गांव जा रहे उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र नाथ की गाड़ी प्रखंड मुख्यालय के समीप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी. जिसमें उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव गंभीर रूप से घायल हो गये तथा चालक भी घायल हो गया. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया.
जहां हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने संयुक्त सचिव शैलेन्द्र नाथ को बाहर रेफर कर दिया. वाराणसी में इलाज के दौरान की उनकी मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर गाड़ी को पुलिस के देखरेख में रखा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उत्पाद विभाग के संयुक्त सचिव शैलेन्द्र नाथ की एक शादी समारोह में भाग लेने के लिये अपने गांव लेरूआ आ रहे थे. तभी रास्ते में ही दुर्घटना हो गयी.
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .