गया के बाद अब सासाराम में बच्ची से दरिंदगी, 6 साल की पोती के साथ दादा ने किया गंदा काम
Bihar News: एक 6 साल की बच्ची के साथ 45 साल के अधेड़ ने गंदा काम किया है. पीड़ित बच्ची की मां बच्ची को लेकर करगहर थाने पहुंची. जहां महिला पुलिसकर्मी ने पीड़ित बच्ची से बातचीत की.
By Ashish Jha | September 4, 2024 8:13 AM
Bihar News : सासाराम. गया के बाद अब सासाराम में बच्ची से दरिंदगी की सूचना है. रोहतास जिले में एक दादा पर छह साल की पोती के साथ दुराचार करने का आरोप लगा है. घटना करगहर थाना क्षेत्र के बसंतपुर की है, जहां रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 6 साल की बच्ची के साथ 45 साल के अधेड़ ने गंदा काम किया है. पीड़ित बच्ची की मां बच्ची को लेकर करगहर थाने पहुंची. जहां महिला पुलिसकर्मी ने पीड़ित बच्ची से बातचीत की. आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को भी दी गयी है.
आरोपित दादा फरार
थाने में केस दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी है. वही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस का वादा है कि बच्ची को न्याय दिलाकर रहेंगे और दोषी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही दम लेंगे. पुलिस ने मेडिकल के लिए बच्ची को अस्पताल भेजा. पीड़ित बच्ची की मां का आरोप है कि गांव का ही एक अधेड़ व्यक्ति ने इस वारदात को अंजाम दिया है. 45 वर्षीय व्यक्ति जो गांव में रहता है और रिश्ते में बच्ची का दादा लगता है. उसी ने बच्ची के साथ ऐसा घिनौना काम किया. बच्ची की मां का कहना है कि बच्ची जब दरवाजे पर खेल रही थी, तब बच्ची को बहला-फुसला कर वह एक कमरे में ले गया और उसके साथ गंदा काम किया.
दो दिन पहले ही गया जिले में घर में सोई 6 साल की बच्ची को जबरन उठाकर नदी के किनारे ले जाकर दुराचार की घटना सामने आयी थी. दुराचार के बाद दरिंदों ने बच्ची की हत्या कर दी. गया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड का उद्भेदन किया. गांव के ही दो वहशी दरिदों ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना के 24 घंटे के भीतर पुलिस ने दोनों दरिदों को गिरफ्तार कर लिया. इस कांड के बाद अब सासाराम में भी 6 साल की बच्ची के साथ दुराचार का मामला सामने आया है. जहां रिश्ते में दादा लगने वाले अधेड़ ने मासूम बच्ची को अपने हवस का शिकार बनाया.
यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .