जांच के लिए गठित की तीन सदस्यीय टीम
सरकारी कार्यालय परिसर में सरकारी कर्मी द्वारा ऐसे कार्यक्रम का आयोजन व उस कार्यक्रम में अन्य पदाधिकारियों (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, रोहतास, थानाध्यक्ष रोहतास आदि) का शिरकत किया जाना क्षोभ का विषय है. इसकी जांच के लिए अग्रेतर कार्रवाई की जानी नितांत आवश्यक है. इसके लिए त्रिस्तरीय जांच दल का गठन किया जाता है. इस जांच दल में भूमि सुधार उपसमाहर्ता डेहरी अभिषेक कुमार, नगर पंचायत रोहतास के कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरूप व अवर निर्वाचन पदाधिकारी सह कार्यपालक दंडाधिकारी डेहरी संतोष कुमार सिंह को निर्देश दिया जाता है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर (इस प्रकरण में अन्य और कितने पदाधिकारी शामिल थे) संयुक्त जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे.
Also Read: Bihar Train: प्रयागराज से ठसाठस भर कर पटना पहुंची महाकुंभ स्पेशल ट्रेनें, आज दानापुर से हैदराबाद के लिए चलेगी ट्रेन
वायरल वीडियो पर एसडीएम ने लिया संज्ञान
इस पत्र के बाद कार्यक्रम में शामिल पदाधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं. प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. कार्यक्रम में शामिल थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने कहा कि मैं वहां भोजन पर आमंत्रित था. मुझे नहीं पता था कि वहां नृत्य का कार्यक्रम है. वहीं कार्यक्रम में शामिल रोहतास मुखिया संघ के अध्यक्ष अली हसन ने कहा कि कार्यक्रम में बीडीओ बबलू कुमार, डालमिया फैक्ट्री के प्रबंधक संजय झा, बीइओ कन्हैया कुमार, बीसीएम आजाद कुमार, बकनौरा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रवि पासवान आदि शामिल थे. महाशिवरात्रि के अवसर पर कार्यक्रम हो रहा था. कोई खास तो ऐसा नहीं था. इधर, अन्य पदाधिकारियों ने अपना मोबाइल नहीं उठाया. जिसके कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी.
Also Read: Bihar News: कटिहार में आदिवासी युवक को सड़क पर घसीट कर पीटा, दारोगा और महिला सिपाही सस्पेंड