बिहार में लुटेरी दुल्हन शादी की सुबह पैसे लेकर फरार, चाचा-चाची और पंडित तक निकले फर्जी

Bihar News: बिहार के सासाराम में एक फर्जी शादी कराकर एमपी के लड़के को जाल में फंसाया गया. उससे शादी के नाम पर पैसे लिए गए और अगली सुबह ही दुल्हन फरार हो गयी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 12, 2025 7:04 AM
feature

बिहार में शादी के नाम पर ठगी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मध्य प्रदेश के एक युवक को सासाराम निवासी उसके कथित चाचा-चाची ने ही ढाई लाख रुपये का चूना लगा दिया. युवक को भरोसे में लेकर शादी तय कराई गई, लेकिन शादी के दिन ही दुल्हन फरार हो गई. घटना की सूचना मिलते ही युवक ने स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए साजिशकर्ता चाची सहित उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है.

साजिश रची, फर्जी शादी के नाम पर पैसे लेकर भागे

शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि यह पूरी शादी एक योजनाबद्ध ठगी थी, जिसमें लड़की भी शामिल थी. पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और दुल्हन समेत अन्य संलिप्त लोगों की तलाश की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, इस गिरोह ने इससे पहले भी इसी तरह की घटनाओं को अंजाम दिया हो सकता है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.

ALSO READ: Video: पटना के अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान हादसा, बेलगाम कार की टक्कर से तीन पुलिसकर्मी जख्मी

एमपी के लड़के की करायी शादी, सुबह-सुबह लुटेरी दुल्हन फरार

दरअसल, पीड़ित युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है. जिसकी शादी मंगलवार की रात को हुई. शादी की अगली सुबह ही दुल्हन ढाई लाख रुपए लेकर फरार हो गयी तो सबके होश उड़ गए. पुलिस के पास दूल्हे ने शिकायत की तो दुल्हन की फर्जी चाची को पकड़ा गया. उसके बेटे के पास से एक लाख रुपए भी बरामद हुए.

बोले डीएसपी…

सदर डीएसपी दिलीप कुमार ने इस मामले को लेकर बताया कि मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना क्षेत्र के बधरेटा गांव के मोनूराम शिवहरे ने शिकायत दर्ज करायी है. एक लड़की से शादी कराने का झांसा देकर उससे 2.55 लाख रुपए ठगे गए हैं, ऐसा आरोप है. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पता चला कि तकिया मुहल्ला के संतोष पासवान की पत्नी पिंकी कुमारी ने शादी कराने के नाम पर मोनूराम को बुलाया था.

लड़की की फर्जी चाची बनाया, ऐसे लगाया चूना…

पुलिस ने बताया कि पिंकी कुमारी ने शादी की रकम 2.55 लाख तय की. जिसमें 1.70 लाख रुपए मोनूराम ने नकद और 85 हजार पिंकी को ऑनलाइन दिए. सासाराम शहर के गंगा होटल में 10 जून की रात को शादी करायी. उसके बाद पिंकी कुमार, कथित दुल्हन, उसकी चाची, पंडित आदि फरार हो गए. जिस युवती का परिचय लड़की की चाची बोलकर मोनूराम को कराया गया था वो रोहतास के परसथुआं थाना क्षेत्र के बैरी बांध गांव की 50 वर्षीया राजमुनी कुंवर थी. उसे उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी…

राजमुनी कुंवर के बेटे प्रिंस कुमार ने पुलिस को बताया कि 50 हजार रुपए मोनुराम के भाई के खाते में भेज दिए हैं. डीएसपी ने बताया कि होटल गंगा के मालिक को भी इस कांड में नामजद किया गया है. कथित तौर पर शादी रचाने वाली फर्जी लड़की, फर्जी चाचा और अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

(सासाराम से डॉ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version