Bihar News: सासाराम में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत, पत्नी और बेटी की हालत गंभीर

Bihar News: सासाराम में भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक सवार युवक को रौंदते हुए फरार हो गया. इस घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं उसकी पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

By Radheshyam Kushwaha | May 3, 2025 5:49 PM
feature

Bihar News: सासाराम के कोचस प्रखंड क्षेत्र के चितावं स्टैंड के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान कोचस थाना क्षेत्र के शाहमल खैरा निवासी शिवनाथ राम के पुत्र अभयनाथ रंजन के रूप में की गयी. उसकी पत्नी 30 वर्षीया रश्मि कुमारी व पुत्री 10 वर्षीया नेहा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी है.

शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहा था युवक

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने परिवार के साथ दिनारा थाने के चिल्हरूआं गांव में आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान चितावं स्टैंड के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने अभयनाथ रंजन को मृत घोषित कर दिया. वहीं, उसकी पत्नी और बेटी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची दिनारा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, मौत की खबर मिलते ही गांव में मातम छाया हुआ है.

सीवान के खलासी की आरा में सड़क हादसे में मौत

सीवान के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के महेंदौरा गांव स्थित बालू घाट पर शनिवार को पोकलेन की चपेट में आने से बालू घाट पर सो रहे ट्रक खलासी की मौत हो गई, जबकि चालक जख्मी हो गया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी सरफुद्दीन साह का 22 वर्षीय पुत्र एहसान अली है एवं वह पेशे से ट्रक खलासी था. जबकि जख्मी चालक उसी थाना क्षेत्र का निवासी कुर्बान अली है. इधर मृतक के भाई इरफान अली ने बताया वह पहले गुजरात के अहमदाबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था और 5 माह से ट्रक पर खलासी का काम कर रहा था.

Also Read: Train News: बिहार से गुजरने वाली ट्रेनों में बड़ा बदलाव, रेलवे ने जल्द ही लॉन्च करेगी ऑटोमेटिक कपलिंग सिस्टम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version