Bihar News: सासाराम में अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा में मारी टक्कर, आधा दर्जन घायल

Bihar News: सासाराम में सासाराम आरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना के अंतर्गत बैजला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

By Puspraj Singh | September 3, 2024 1:21 PM
an image

Bihar News: सासाराम में सासाराम आरा मार्ग पर मुफस्सिल थाना के अंतर्गत बैजला पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. जिससे ई रिक्शा में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सभी घायलों सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है. जहां उनका इलाज अभी चल रहा है. सभी घायल अगरेर थाना क्षेत्र के नियाय नेकरा के रहने वाले बताये जा रहे हैं

अनियंत्रित होकर पेट्रोल पम्प की तरफ घुसी बस

जानकारी के मुताबिक सासाराम में सासाराम आरा मार्ग पर बैजला पेट्रोल पंप के पास एक अनियंत्रित बस ने ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए पेट्रोल पंप की तरफ घुस गई. इस घटना से ई रिक्शा में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए मौलिक अधिकार पार्टी के जिला अध्यक्ष की सहायता से उन्हे सदर अस्पताल तक पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि सभी घायल अगरेर थाना क्षेत्र के नियाय नेकरा के रहने वाले है. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें Bihar News: गया में दलित की बच्ची के साथ सामूहिक दुराचार, हत्या के बाद मोरहर नदी में फेंका शव

सासाराम रोहतास से प्रमोद कुमार श्रीवास्तव

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version