Bihar News: घर से भागने के लिए तैयार नहीं हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने जहर देकर मार डाला

Bihar News: थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. एफआईआर के आलोक में आरोपी अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

By Ashish Jha | April 28, 2025 8:06 AM
an image

Bihar News: पटना. सासाराम जिले के कोचस थाना क्षेत्र के सोहवलिया गांव में प्रेमी के संग फरार होने से इनकार करने पर प्रेमिका को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. घटना के बाद लोक लाज के डर से परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति बिगड़ने लगी तब चिकित्सकों ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने युवती की स्थिति चिंताजनक बताते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. एफआईआर के आलोक में आरोपी अभिषेक कुमार राम की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग

घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से पड़ोस के रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम सेचल रहा था. दोनों की घनिष्ठता को देखते हुए परिवार के लोगों ने युवती को कई बार समझाया, लेकिन उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. एक साल पहले देर शाम गांव के बधार में दोनों को कुछ ग्रामीण ने देख उसके पिता से शिकायत की थी. इस मामले को रामाश्रय राम ने गंभीरता से लेते हुए युवक के घर पहुंच गए. तू-तू मैं-मैं के बाद दोनों ओर से गाली गलौज होनेलगी. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई, लेकिन गांव में बदनामी और इज्जत के सवाल पर दोनों पक्षों के परिवारों में मामला शांत हो गया. इस बीच दोनों की गतिविधियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.

घटना के वक्त घर में नहीं थे माता-पिता

युवक काफी दिनों से उसे अपने साथ पंजाब लेकर फरार होने की जिद कर रहा था, लेकिन युवती तैयार नहीं थी. जब परिवार के लोगों को इस हरकत की भनक मिली तो युवती को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता रामश्रय राम ने फर्द बयान में कहा है कि विगत दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर दिया था. परिवार की लोकलाज के चलते किसी को नहीं बताया. उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले उसकी मां रिश्तेदार के एक शादी समारोह में गई हुई थी. घर में भाई-बहन मौजूद थे. जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावा कोई नहीं है, तो वो बांस के चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा और मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version