काफी दिनों से चल रहा था प्रेम प्रसंग
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि सोहवलिया निवासी रामाश्रय राम की 18 वर्षीया पुत्री सोनम कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से पड़ोस के रामानंद राम के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार राम सेचल रहा था. दोनों की घनिष्ठता को देखते हुए परिवार के लोगों ने युवती को कई बार समझाया, लेकिन उस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. एक साल पहले देर शाम गांव के बधार में दोनों को कुछ ग्रामीण ने देख उसके पिता से शिकायत की थी. इस मामले को रामाश्रय राम ने गंभीरता से लेते हुए युवक के घर पहुंच गए. तू-तू मैं-मैं के बाद दोनों ओर से गाली गलौज होनेलगी. स्थिति मारपीट तक पहुंच गई, लेकिन गांव में बदनामी और इज्जत के सवाल पर दोनों पक्षों के परिवारों में मामला शांत हो गया. इस बीच दोनों की गतिविधियों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
घटना के वक्त घर में नहीं थे माता-पिता
युवक काफी दिनों से उसे अपने साथ पंजाब लेकर फरार होने की जिद कर रहा था, लेकिन युवती तैयार नहीं थी. जब परिवार के लोगों को इस हरकत की भनक मिली तो युवती को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतका के पिता रामश्रय राम ने फर्द बयान में कहा है कि विगत दो वर्षों से रामानंद राम का पुत्र उनके परिवार को परेशान कर दिया था. परिवार की लोकलाज के चलते किसी को नहीं बताया. उन्होंने बताया कि दो दिनों पहले उसकी मां रिश्तेदार के एक शादी समारोह में गई हुई थी. घर में भाई-बहन मौजूद थे. जब उसे यकीन हो गया कि घर में भाई-बहन के अलावा कोई नहीं है, तो वो बांस के चोंगा में जहर और पानी मिलाकर घर में पहुंचा और मेरी पुत्री सोनम कुमारी को जबरन जहर पिला दिया दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
Also Read: Bihar News: बिहार ने 20 वर्षों में ऊर्जा के क्षेत्र में रचा इतिहास, उत्पादन क्षमता में की 7 गुना वृद्धि