जीएनएसयू के सभागार में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम को लेकर भाजपा नेताओं ने की प्रेसवार्ता फोटो-12- प्रेसवार्ता में शामिल भाजपा नेता व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 मई को जिले के बिक्रमगंज आगमन को लेकर भाजपा की ओर से मंगलवार को जीएनएसयू के सभागार में पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के इस दौरे को लेकर पूरे बिहार में उत्साह की लहर है और लहर क्यों न हो. उनके इस दौरे से बिहार को बहुत कुछ मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इस दौरान 48520 करोड़ रुपये की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिसमें पटना-गया डोभी फोरलेन, गोपालगंज टाउन फोरलेन, सासाराम व अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर स्वचालित सीढ़ियां, सोन नगर से मुहम्मदगंज के बीच तीसरी रेलवे लाइन, जहानाबाद नवोदय स्कूल में डोरमेट्री व स्टाफ क्वार्टर का उद्घाटन करेंगे. सांसद ने कहा कि नवीनगर में 2400 मेगावाट क्षमता वाले ऊर्जा संयंत्र, पटना आरा सासाराम फोरलेन, वाराणसी रांची कोलकाता सिक्स लेन के पैकेज 2, 3, 6 और 7, बक्सर-भरौली गंगा पुल, रामनगर-कच्ची दरगाह सिक्स लेन और हार्डिंग पार्क पटना के फाइव टर्मिनल प्लेटफॉर्म का शिलान्यास भी इसी दिन होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री पहली बार खुले जीप से कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच से मंच पर जायेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की कि कार्यक्रम स्थल पर सुबह 8 बजे से पहले पहुंच जाएं, क्योंकि कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू हो जायेगा. पत्रकार वार्ता में भाजपा के प्रदेश महामंत्री राकेश वर्मा, मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह, नेता शिशिर कुमार, अजय यादव, विवेक कुमार सिंह समेत कई अन्य नेता उपस्थित थे. उधर, प्रतिनिधि डेहरी के अनुसार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद संजय जायसवाल डेहरी पहुंच बिक्रमगंज में प्रस्तावित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आम सभा को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक करने का काम किया. उन्होंने वरिष्ठ नेता व सीमेंट व्यवसायी विनोद गुप्ता के आवास पर संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री जो कहते हैं उसे पूरा करते हैं. जब पीएम ने स्वयं सुवरा हवाई अड्डा पर पहले यह वादा किया है कि डेहरी में रेल कारखाना खुलेगा तो उसे वह अवश्य ही पूरा करेंगे. थोड़ा समय का डिफरेंस हो सकता है. पूरी तैयारी के साथ ही हम लोग काम शुरू करेंगे. रेलवे ने जब उस पूरे लैंड को अडॉप्ट किया है तो निश्चित रूप से डेहरी ऑन सोन जो लगभग 70 वर्षों से पीछे चला गया था. रेल कारखाना खुलने से काफी तरक्की करेगा. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद गुप्ता, विनय गुप्ता, अंबुज साहू, घूरा साव, अशोक कुमार शर्मा, कृष्ण सैंडीक, विनोद पासवान, संजीव गुप्ता, बबल कश्यप, राजू गुप्ता, बसंत राय आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें