पुराने शहर में अब बनेंगी बिटुमिन की सड़कें, शुरू हुई मापी

Sasaram news. शहर के अंदर-अंदर कई मुहल्लों से गुजरनेवाली सड़कों का निर्माण अब बिटुमिन (कोलतार) से कराने की तैयारी चल रही है.

By ANURAG SHARAN | April 27, 2025 6:17 PM
an image

जजेज कॉलोनी से शुरू होगा सड़क निर्माण, शेरगंज होते हुए पहुंचेगा जानी बाजार फोटो-21-सड़क की मापी करते एइ निर्भय कुमार, जेइ ओमकारेश्वर तिवारी, विकास कुमार व अन्य प्रतिनिधि, सासाराम नगर शहर के अंदर-अंदर कई मुहल्लों से गुजरनेवाली सड़कों का निर्माण अब बिटुमिन (कोलतार) से कराने की तैयारी चल रही है. इसके लिए रविवार को जजेज कॉलोनी रोड से मापी शुरू हुई. पहले यह सड़क पीसीसी की थी. लेकिन, अब इसका निर्माण बिटुमिन से होगा, जो मछली मंडी, दुर्गा मंदिर होते हुए नवरतन बाजार तक जायेगी. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से अस्पताल गेट और अड्डा रोड सड़क का निर्माण भी बिटुमिन से होगा. हालांकि, पहले भी नगर निगम शहर और विस्तारित क्षेत्रों की सड़कों को बिटुमिन से निर्माण कराने का निर्णय लिया था. लेकिन, लागत अधिक होने की वजह से विभाग से इन्हें अब तक स्वीकृत नहीं किया गया है. मेयर ने बताया कि जिन सड़कों का कार्य बिटुमिन से कराने का निर्णय लिया गया है. उनको बिटुमिन से कराया जायेगा. अधिकारियों की वजह से योजनाएं धीमी हुई थीं. लेकिन, अब समय से इसपर कार्य कराया जायेगा. मापी के दौरान एइ निर्भय कुमार, जेइ ओमकारेश्वर तिवारी, मेयर पति विकास कुमार, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य सह पार्षद राशिद अहमद, वार्ड संख्या-23 के पार्षद राजेश कुमार व अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version