नहीं थम रहा हत्या का सिलसिला, कुएं में मिला युवक का शव

Sasaram news. अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में हुई एक के बाद एक हत्याओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है.

By ANURAG SHARAN | June 8, 2025 6:33 PM
feature

बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में लगातार हो रह हैं हत्या की घटनाएंपांच जून को मां ने बिक्रमगंज थाने में दर्ज करायी थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

अनुमंडल क्षेत्र में अपराध की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. हाल के दिनों में हुई एक के बाद एक हत्याओं ने क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है. ताजा मामला सूर्यपुरा थाना क्षेत्र के नोनहर गांव का है, जहां रविवार को एक सूखे कुएं से एक युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के धनगाईं गांव निवासी स्वर्गीय मदन राम के 21 वर्षीय पुत्र सूरज राम के रूप में की गयी है. बताया जा रहा है कि सूरज राम मूलरूप से बिक्रमगंज के धनगाईं गांव का रहने वाला था, लेकिन वह अपने ननिहाल बक्सर जिले के नावानगर थाना क्षेत्र के केसठ गांव में रहता था. तीन जून को ही वह अपने पैतृक गांव धनगाईं आया था और उसी शाम से लापता हो गया. परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तो पांच जून को उसकी मां मीरा कुंवर ने बिक्रमगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी.

बिक्रमगंज अनुमंडल की इस सप्ताह की यह पांचवीं घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version