चेनारी. जल संसाधन विभाग के दुर्गावती बांध प्रमंडल -2 भीतर बांध के कार्यालय परिचारी श्याम बाबू राम का शव बादलगढ़ स्थित जल संसाधन विभाग के गेस्ट हाउस की बगल से बरामद हुआ है. इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जल संसाधन विभाग के उक्त डिवीजन के कार्यालय परिचारी श्याम बाबू राम का शव बादलगढ़ स्थित एसटीएफ कार्यालय स्थित गेस्ट हाउस की बगल साइट से मिला हुआ है. शव को प्रथम दृष्टि से देखने से लग रहा है कि बिजली के करेंट लगने से इसकी मौत हुई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल सासाराम भेज दिया गया है. बता दें कि कार्यालय परिचारी श्याम बाबूराम बेउर जिला बेऊर थाना अंतर्गत के ग्राम हसनपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामलाल मांझी का पुत्र बताया जा रहा है, जो जल संसाधन विभाग दुर्गावती निर्माण अंचल अंतर्गत दो नंबर डिवीजन में कार्यरत है, जो विगत कई महीनों से बादलगढ़ स्थित गेस्ट हाउस की देखदेख में ड्यूटी लगी हुई थी. जल संसाधन विभाग कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उक्त मृतक कार्यालय परिचारी के परीजनों की जानकारी दे दी गयी है. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के घर भेजा जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें