पीएम यात्रा को लेकर तपती धूप में भी चला अतिक्रमण पर बुलडोजर

Sasaram news. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बिक्रमगंज नगर क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को नगर के आरा रोड से अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की गयी.

By ANURAG SHARAN | May 16, 2025 7:34 PM
feature

आरा रोड से शुरू हुआ अभियान, अधिकारियों ने दिखायी सख्ती फोटो -24- आरा रोड में अधिकारियों की निगरानी में हटाया गया अतिक्रमण. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी दौरे को लेकर बिक्रमगंज नगर क्षेत्र में प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया है. शुक्रवार को नगर के आरा रोड से अतिक्रमण मुक्त अभियान की शुरुआत की गयी. पूरे दिन चले इस अभियान का नेतृत्व पीजीआरओ त्रिलोकी नाथ सिंह ने किया. पहले ही दिन आरा रोड में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर चलेगा. इस बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई इतनी सख्ती से की जा रही है कि किसी को शिकायत का मौका न मिले. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति विशेष को न तो निशाना बनाया जा रहा है और न ही किसी को विशेष छूट दी जायेगी. गौरतलब है कि इसी महीने 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम बिक्रमगंज विधानसभा अंतर्गत मुख्यालय में निर्धारित है. राज्य के मुख्य सचिव अमित प्रत्यय ने तीन दिन पहले ही बिक्रमगंज पहुंचकर जिलाधिकारी उदिता सिंह को नगर में फैले अतिक्रमण को लेकर सख्त निर्देश दिए थे. इसके बाद से जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया है.हालांकि, कुछ लोगों ने अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर असंतोष भी जताया है. हीरो एजेंसी के ऑनर प्रेम कुमार सिंह ने कहा, “हम प्रधानमंत्री जी के बिक्रमगंज आगमन का स्वागत करते हैं और अतिक्रमण हटाने की इस कार्रवाई का भी समर्थन करते हैं. अधिकारियों ने जहां तक चाहा, वहां तक अतिक्रमण हटवा दिया, लेकिन मेरा नगर परिषद से सवाल है — नाला हमेशा जाम रहता है, उसकी सफाई के लिए कई बार शिकायत की गई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. प्रशासन को साफ-सफाई के मामले में भी ऐसी ही तत्परता दिखानी चाहिए. हालांकि मौके पर मौजूद ईओ जमील अख्तर अंसारी ने इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version