तिलौथू. अतिक्रमण से तंग आ चुकी तिलौथू बाजार की जनता को अब इससे निजात मिलेगी. अंततः प्रभात खबर में छपी खबर ने रंग लाया. इस संबंध में बीडीओ अंकिता जैन ने बताया कि जिले के वरीय अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ है कि तिलौथू बाजार में अतिक्रमण व जाम की समस्या से निजात पाने के लिए बस स्टैंड को बाजार से बाहर किया गया है. रोहतास जाने वाली गाड़ियां सरैया मध्य विद्यालय के सामने स्थित बस स्टैंड में लगेंगी, जबकि डेहरी जाने वाली गाड़ियां बजाज एजेंसी के समीप यात्री शेड के पास लगायी जायेंगी. वहीं, पूरे बाजार में तीनपहिया वाहन जैसे ऑटो, टेंपो को भी नहीं लगाना है. माइकिंग के जरिये सोमवार को सभी वाहन चालकों एवं दुकानदारों को सूचित किया गया कि जो भी नाले पर दुकान लगाते हैं, वे अपनी दुकान नाले से पीछे कर लें. अन्यथा वह कानूनी कार्रवाई के भागीदार होंगे. वहीं, बस चालकों व ऑटो चालकों को भी माइकिंग के जरिये निर्देश दिया गया कि अब बाजार में बस स्टैंड नहीं रहेगा. इसके लिए रोहतास जाने वाली गाड़ियां सरैया मध्य विद्यालय के पास रहेंगी और डेहरी जाने वाली गाड़ियां गैस एजेंसी के समीप यात्री शेड के पास लगेंगी. इस नियम का पालन नहीं करने वाले बस, ऑटो, टेंपो चालकों पर लोक अतिक्रमण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं, ऑटो चालकों को भी सख्त निर्देश दिया गया है कि बाजार में वह ऑटो स्टैंड नहीं बना कर रखेंगे और दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी कि बाजार में नाले पर से अपनी दुकान हटा लें और दोपहिया वाहन भी उजली पट्टी के अंदर ही लगाया जायेगा. गौरतलब है कि तिलौथू बाजार में जाम की समस्या व अतिक्रमण को लेकर प्रभात खबर ने तीन-तीन बार खबर को प्रकाशित किया था. इस पर संज्ञान लेते हुए जिले के अधिकारियों ने प्रखंड प्रशासन को सख्त निर्देश दिया है. इसे लेकर प्रखंड प्रशासन ने माइकिंग के जरिये दुकानदारों, बस, ऑटो, टेंपो चालकों को सूचित किया है.
संबंधित खबर
और खबरें