डेहरी से लापता व्यवसायी मनीष को देहरादून में आरपीएफ ने किया बरामद

Sasaram news. विगत 29 अप्रैल की दोपहर से लापता डेहरी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू डिलिया मुहल्ला निवासी व्यवसायी मनीष कुमार सिंह को आरपीएफ ने देहरादून में बरामद कर लिया. परिजनों ने मंगलवार की देर शाम डेहरी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By ANURAG SHARAN | April 30, 2025 8:21 PM
an image

फ्लाइट से मुंबई जाने के लिए अपने वाहन से वाराणसी की ओर निकले थे व्यवसायी देहरादून से डेहरी आने पर होगा खुलासा, अपहरण या फिर कोई और कारण फोटो-31- मनीष कुमार सिंह. प्रतिनिधि, डेहरी (रोहतास) विगत 29 अप्रैल की दोपहर से लापता डेहरी नगर थाना क्षेत्र स्थित न्यू डिलिया मुहल्ला निवासी व्यवसायी मनीष कुमार सिंह को आरपीएफ ने देहरादून में बरामद कर लिया. परिजनों ने मंगलवार की देर शाम डेहरी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों के अनुसार, वह फ्लाइट से मुंबई जाने वाले थे. इसके लिए दोपहर में डेहरी से अपने वाहन से निकले थे. इस संबंध में एसपी रौशन कुमार ने बताया कि मनीष सिंह अपनी गाड़ी स्वयं चला कर वाराणसी जा रहे थे. अब तक की जांच में उन्हें मोहनिया टोल पर दोपहर में गाड़ी चलाकर वाराणसी की ओर जाते हुए देखा गया था. उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला स्थित टेंगरा मोड़ पर उनकी गाड़ी लावारिस हालत में मिली. उन्हें वाराणसी से मुंबई से जाना था. उनका मोबाइल बंद है. इस मामले में यूपी पुलिस से भी सहयोग लिया गया. एसपी ने बताया कि तकनीकी जांच के बाद मनीष को आरपीएफ के सहयोग से देहरादून में ट्रेन से उतरने पर रोका गया है. उन्हें डेहरी लाया जा रहा है. पूछताछ के बाद विस्तृत जानकारी दी जायेगी. गौरतलब है कि मनीष सिंह अकोढ़ीगोला प्रखंड के खपड़ा गांव निवासी विनोद सिंह के पुत्र हैं. वह डेहरी शहर के न्यू डिलियां मुहल्ले में रहते हैं. पिता-पुत्र जिले के सफल व्यवसायियों में से एक हैं. प्राइवेट स्कूल के साथ-साथ टाटा मोटर्स कंपनी की एजेंसी है. सासाराम में एक बड़ा होटल का व्यवसाय भी है. इधर, पिता विनोद सिंह ने कहा कि मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे मनीष घर से यह कह कर निकले थे कि टाटा मोटर्स कंपनी की मीटिंग मुंबई में होनी है, जिसके लिए वह वाराणसी जा रहे हैं, जहां से फ्लाइट से मुंबई जाना है. हालांकि, वह किसके साथ जा रहे थे, इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्य को नहीं थी. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे मनीष का मोबाइल बंद हो गया. पहले परिजनों ने सोचा कि हवाई जहाज से यात्रा करने के कारण मोबाइल बंद होगा. लेकिन, करीब ढाई बजे टाटा मोटर्स कंपनी के अधिकारियों ने विनोद सिंह को फोन कर पूछा कि अब तक मनीष मीटिंग में क्यों नहीं आ पाये हैं. तब अनहोनी का शक हुआ. उनका दोनों मोबाइल बंद था. मनीष अपना मोबाइल कभी बंद नहीं करते हैं. इसकी जानकारी नगर थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार को दी गयी. परिजन और पुलिस ने अपने स्तर से मनीष कुमार की खोजबीन शुरू की थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version