भगवान श्रीराम, वामन, गंगा व यमुनाजी का जन्मस्थली है बक्सर : जीयर स्वामी जी महाराज

SASARAM NEWS.दावथ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि वैदिक सनातन परंपरा के धार्मिक ग्रंथ व भगवान के अलग-अलग स्वरूपों के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए.

By Vikash Kumar | July 24, 2025 9:27 PM
an image

दावथ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर चल रहा प्रवचन

सूर्यपुरा.

दावथ प्रखंड अंतर्गत परमानपुर चातुर्मास्य व्रत स्थल पर भारत के महान मनीषी संत श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि वैदिक सनातन परंपरा के धार्मिक ग्रंथ व भगवान के अलग-अलग स्वरूपों के साथ छेड़छाड़ के खिलाफ सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए. जितने भी धार्मिक ग्रंथ हैं, उनके खिलाफ कभी भी कोई भी व्यक्ति कुछ भी बोलने लगता है. जिससे वैदिक सनातन संस्कृति पर गहरा चोट पहुंचाया जाता है. इसके खिलाफ कठोर कानून बनाना चाहिए. साक्षात परम भगवान विष्णु के द्वारा अलग-अलग अवतार लेकर मानव के लिए मर्यादा को सुनिश्चित किया गया हैं. वहीं आज समाज में भगवान के अलग-अलग स्वरूपों से भी छेड़छाड़ किया जा रहा है. जिससे समाज में भ्रम की स्थिति पैदा होती है. मानव जीवन जीने के लिए सदाचार जरूरी है.उसके लिए भगवान के द्वारा स्थापित 50 हजार करोड़ वर्ष पुरानी वैदिक परंपरा के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ के लिए सरकार को इसके खिलाफ कठोर कानून बनाना चाहिए.

सन्यासी को यह चार काम नहीं करने चाहिए

जब वामन भगवान का जन्म हुआ, उस समय ब्रह्मा जी वामन भगवान के पैरों को धो करके कमंडल में रखे थे. वही जल स्वर्ग लोक में नदी में डाला गया.बाद में वही शंकर जी के जटा में समेटा गया. वहीं गंगोत्री से गंगा जी निकली. जिनका मूल स्थान तो बक्सर से ही है. क्योंकि भगवान श्रीमन नारायण के चरण के जल से ही गंगा जी का आगमन हुआ था. गंगा जी वामन भगवान की बेटी हैं, इसलिए उनका भी जन्मस्थली बक्सर हुआ. वहीं सूर्य भगवान की बेटी यमुना जी हैं. इसलिए जब सूर्य भगवान का जन्मस्थली बक्सर है तो. उनकी पुत्री का भी जन्म स्थान बक्सर ही हुआ. इसीलिए गंगा जी और यमुना जी का भी जन्मस्थली बक्सर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version