कैडेटों को मिला फायरिंग और फील्ड क्राफ्ट का प्रशिक्षण

Sasaram news. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया कैमूर में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर का आज सातवां दिन रहा.

By ANURAG SHARAN | May 20, 2025 6:29 PM
feature

डिजिटल नामांकन पर एनसीसी अधिकारियों की बैठक पर्यावरण सुरक्षा और सामुदायिक विकास की दी गयी जानकारी फोटो-18- बैठक करते एनसीसी पदाधिकारी. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के तत्वावधान में पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया कैमूर में चल रहे संयुक्त वार्षिक शिविर का आज सातवां दिन रहा. कैंप कमांडेंट कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में कैडेटों को सुबह में पीटी, योगा, और ड्रिल कराया गया. प्रशिक्षण के दौरान एनसीसी पदाधिकारी और पीआइ स्टाफ ने कैडेटों को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, फायरिंग, सिम्युलेटर फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण, सेना इतिहास, स्वास्थ्य, स्वच्छता, सामुदायिक विकास और पर्यावरण सुरक्षा में एनसीसी की भूमिका से अवगत कराया. शिविर के दौरान कमांडिंग ऑफिसर ने एनसीसी पदाधिकारियों के साथ बैठक भी की, जिसमें सत्र 2025-2026 के लिए डिजिटल नामांकन प्रक्रिया, संस्थान और बटालियन के समन्वय, अन्य प्रशिक्षण, प्रोत्साहन राशि, वर्दी भत्ता व अल्पाहार जैसी सुविधाओं पर चर्चा हुई. साथ ही वार्षिक कार्य योजना के तहत सभी स्कूलों व कॉलेजों में एनसीसी गतिविधियों को सफल बनाने के निर्देश दिये गये. मौके पर मेजर डॉ शंभु सिंह, लेफ्टिनेंट डॉ सुशील कुमार, डॉ मयंक कुमार राय, फर्स्ट ऑफिसर चंदन कुमार, विनय कुमार, सेकंड ऑफिसर बलवंत कुमार, थर्ड ऑफिसर संतोष कुमार, जय प्रकाश, सीटीओ कौशल कुमार, अमरीश कुमार, प्रतिमा देवी, बीसीसीए रौशन कुमार, सूबेदार मेजर ललित कुमार, सूबेदार अवधेश कुमार, संजय कुमार सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ नायब सूबेदार परसा राम, सीएचएम राजेश कुमार, सीनियर अंडर ऑफिसर रोहित कुमार, समरेश कुमार, नीतू कुमारी व अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार उपस्थित रहे. करीब 700 कैडेट प्रशिक्षण में जुटे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version