दिनारा. दो दिन पूर्व नेशनल हाइवे स्थित उसरांव एक होटल के संचालक पर चली गोली के मामले में जख्मी व्यक्ति के फर्द बयान के आधार पर दो नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बता दें कि 16 जुलाई की रात करीब 11:30 बजे एक बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने उसरांव निवासी स्व नथुनी साह के पुत्र बबन साह को पीछे से उसके पीठ में गोली मारकर जख्मी कर भाग निकले थे. गोली लगने के बाद जख्मी युवक को इलाज के लिए वाराणसी ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. दिनारा पुलिस बनारस पहुंच जख्मी का फर्द बयान लिया. अपने दिये बयान में कहा है कि रात को तीन लोग दुकान का दरवाजा खटखटाया और बोले कि चाय पीना है. वहीं, चाय पीने के बाद गुटखा की मांग की, जहां गुटखा देने के समय पीछे से पीठ पर गोली चला दी. हो हल्ला के बाद तीनों भाग निकले. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामले में दैदहां निवासी स्व महेंद्र साह के पुत्र प्रदीप साह तथा कोचस भिखारी बाबा के गली महावीर मुहल्ला जगदीश साह के पुत्र कृष्णा साह व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. जख्मी युवक भी पुरानी रंजिश में गोली चलने की बात कही है.
संबंधित खबर
और खबरें