पशु चोरों को पकड़ ग्रामीणों पुलिस को सौंपा

चोरों के पास से एक पिकअप वाहन और अपाचे बाइक बरामद

By ANURAG SHARAN | July 29, 2025 7:15 PM
an image

चोरों के पास से एक पिकअप वाहन और अपाचे बाइक बरामद

प्रतिनिधि, कोचस.

थाना क्षेत्र के सासाराम-चौसा पथ स्थित प्रखंड कार्यालय के समीप से मंगलवार की अहले सुबह ग्रामीणों ने पीछा कर चार पशु चोरों को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. बावजूद उसके पूरे दिन कोचस पुलिस की ओर से चोरों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होता देख उग्र विभिन्न गांवों के पशुपालकों ने मंगलवार की देर शाम थाना परिसर का घेराव कर दिया. इस दौरान आक्रोशित पशुपालक चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने और वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, बक्सर जिले के धनसोई थाना के पानापुर गांव में सोमवार की देर रात पशु चोर पशुपालक लक्ष्मण सिंह के पुत्र नीतीश कुमार के दरवाजे के सामने बंधे दुधारू पशुओं की चोरी कर रहे थे. इसी दौरान पशुपालक को चोरी की भनक लग गयी और वह शोर मचाने लगे. आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे पशु चोर पिकअप पर सवार होकर भागने लगे. चोरों को भागते देख ग्रामीणों ने चोरों का पीछा कर दिया. कोचस प्रखंड कार्यालय के समीप पिकअप पर सवार भाग रहे चार चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने चोरों को कोचस थाना को सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि चार चोरों को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया है, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गये पशु चोरों में धनसोई थाना के चौबे के परसियां निवासी जयराम चौधरी के पुत्र सचिन चौधरी और कोचस नगर पंचायत के वार्ड पांच निवासी राजाराम साह के पुत्र तिलक साह उर्फ दिलशान कुमार, मिसिर साह के पुत्र गोविंद कुमार व परशुराम चौधरी के पुत्र संतोष कुमार शामिल हैं.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version