राजेंद्र विद्यालय में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनी रवींद्रनाथ टैगोर जयंती

Sasaram news. शहर के महावीर स्थान स्थित राजेंद्र विद्यालय में बुधवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी.

By ANURAG SHARAN | May 7, 2025 6:28 PM
an image

बच्चों ने प्रस्तुत किया भाषण, कविता, नृत्य व गीत, शिक्षकों ने दी प्रेरक सीख फोटो-5- जयंती पर कार्यक्रम प्रस्तुत करते बच्चे. ए- जयंती पर माल्यार्पण करते संस्था के पदाधिकारी व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस शहर के महावीर स्थान स्थित राजेंद्र विद्यालय में बुधवार को गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनायी गयी. इस मौके पर स्कूल परिसर में बच्चों व शिक्षकों द्वारा कई रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. कार्यक्रम को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा में गुरुदेव टैगोर के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से हुई. इसके बाद स्कूल की चेयरपर्सन गीता सिन्हा, सचिव अमित प्रकाश, डायरेक्टर अंजनी सिन्हा और प्रिंसिपल नवेंदु विश्वास सहित सभी शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए स्कूल की चेयरपर्सन ने कहा कि रवींद्रनाथ टैगोर न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के लिए प्रेरणास्रोत रहे हैं. वह एक बहुमुखी प्रतिभा के धनी, समाज सुधारक, लेखक, कवि, नाटककार, कलाकार और स्वतंत्र विचारों के वाहक थे. उन्होंने साहित्य, कला और समाज के हर क्षेत्र में भारत को नई दिशा दी. हमें उनके जीवन और शिक्षाओं से प्रेरणा लेकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए. इसके बाद बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी गई. किसी ने नृत्य प्रस्तुत किया तो किसी ने भाषण और कविता पाठ. छात्रों ने हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में टैगोर के विचारों और रचनाओं को प्रस्तुत किया. शिक्षकों ने भी टैगोर की कविताओं और शिक्षाओं को साझा करते हुए छात्रों को उनके व्यक्तित्व से जोड़ने का प्रयास किया. स्कूल के प्राचार्य ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए बच्चों को टैगोर के आदर्शों पर चलने की प्रेरणा दी और उनकी रचनाओं को पढ़ने व समझने की सलाह दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया, परिधि, जिया, सूर्य प्रताप राय, निखिल कुमार, आयुष राज, आयुष कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, तेजस्वी, सुंदरम, अहान, मुस्कान, शुभांगी, पार्थवी, सांची मावी, अंजलि, शिवम्, दिव्यम, छाया, स्नेहा, प्राची माही, अध्या, श्रेय, श्रेषी, अद्विका आदि छात्र-छात्राओं ने अहम भूमिका निभायी. शिक्षकों में जितेंद्र कुमार, कामाख्या मिश्र, डीएन मिश्रा, फ्लोरीन फ्रांसिस ने गीत, कविता और भाषणों के माध्यम से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. मंच संचालन आलोकित सिन्हा ने किया, जबकि आयोजन में सृष्टि जायसवाल व आलोकिता सिन्हा का विशेष सहयोग रहा. मौके पर स्कूल के पदाधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version