फोटो-22- पुष्प अर्पित करते लोग. प्रतिनिधि, डेहरी नगर स्थानीय अनुमंडल पेंशनर संगठन शाखा कार्यालय में प्रखंड अर्जक संघ द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती चेतना दिवस के रूप में मनायी गयी. इसकी अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष शिवदर्श सिंह ने की. उपस्थित लोगों ने बाबा साहेब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया और उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. मौके पर जगदीश सिंह, अनिल पटेल, राधा प्रसाद सिंह, राम सुरेश सिंह, गफ्फार अंसारी, जीउत शर्मा, राजेंद्र नाथ सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, अफसर पाल, ज्ञानी पाल, सुरेंद्र कुशवाहा, नसरुद्दीन अंसारी, मुमताज कुरैशी, कमलेश सिंह, कृष्ण सिंह, शहादत अंसारी आदि उपस्थित थे. वहीं, भाजा द्वारा शहर के 12 पत्थर मुहल्ले में बूथ नंबर 287 एवं 288 पर डॉ भीमराव आंबेडकर की जयंती उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर महामंत्री कुंवर सिंह की देखरेख में बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं के साथ मनायी गयी .इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉ भीमराव आंबेडकर जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि की गयी .इस अवसर पर नगर के पूर्व अध्यक्ष एवं नगर उतरी के प्रभारी संजय गुप्ता ने लोगों को केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजना के बारे में जानकारी साझा की एवं कहा कि आप सभी को देश के प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया. नगर महामंत्री कुंवर सिंह ने बाबा साहेब के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि हमें डॉक्टर साहब की जीवन से कुछ सीख लेनी चाहिए .उक्त कार्यक्रम में नगर महामंत्री कुंवर सिंह ,बूथ अध्यक्ष सुदामा प्रसाद ,दीनानाथ, बबलू सिंह ,मोहम्मद नसीम ,पिंटू प्रसाद ,संदीप कुमार, दीपू कुमार, पप्पू राम ,विमल कुमार, रमेश सिंह ,तेजू कुमार, अजय कुमार ,धनजी कुमार ,उपेंद्र राम आदि लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें