मिडिल स्कूल भलुआडी में दो चापाकलों की हालत खराब

चापाकलों को ठीक ढंग से नहीं बनाने के कारण बार-बारहो रहा खराब

By ANURAG SHARAN | June 24, 2025 4:42 PM
feature

इंद्रपुरी- डेहरी प्रखंड के मिडिल स्कूल भलुआडी में बीते तीन माह से दो हाथी मुंडा चापाकल खराब है. उक्त दोनों चापाकलों को ठीक ढंग से नहीं बनाने के कारण बार-बार खराब हो जा रहा है. इसको लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक जयशंकर प्रसाद ने लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण विभाग डेहरी को बीते 17 मई को आवेदन दिया है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि बीते फरवरी माह से चार बार दोनों मुंडा चापाकालों को आपके द्वारा बनवाया जा चुका है. हर बार शाम को स्कूल बंद रहने के समय बनाया जाता है. लेकिन ठीक ढंग से नहीं बनने के करण बार-बार खराब हो जा रहा है. गौरतलब है कि स्कूल परिसर में तीन चापाकल लगे हैं. इसमें दो चापाकल की हालत खराब है. बीते अप्रैल माह से दोनों चापाकल बंद पड़ा है. स्कूल में 339 बच्चें नामांकित है. पेयजल की सुविधा के लिए स्कूल परिसर में सबमर्सिबल लगा है. बिजली नही रहने की स्थिति में पानी को लेकर बच्चों को परेशानी होती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version