सासाराम: पल भर में सोन नदी में लुप्त हो गई परिवार की खुशियां, सात बच्चे डूबे, छह का शव बरामद

Sasaram News : सासाराम में रविवार को सोन नदी में नहाने के दौरान सात बच्चे डूब गए. जिनमें से 6 का शव बरामद हो गया है. अन्य की तलाश जारी है. सभी बच्चे एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं.

By Anand Shekhar | October 6, 2024 3:58 PM
an image

Sasaram News: बिहार के रोहतास थाना क्षेत्र के तुम्बा गांव के समीप रविवार को दिन में करीब 11.30 बजे सोन नदी में एक ही परिवार के सात बच्चे डूब गए, जिसमें छह का शव बरामद हुआ है. एक बच्ची अभी तक लापता है. एसडीआरएफ सहित स्थानीय गोताखोर बच्ची को खोजने में लगे हैं.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तुम्बा गांव निवासी मुन्नी प्रसाद गोंड के घर झारखंड के रांची के मिलन चौक मोहल्ले से आयी बेटी गीता देवी और दामाद नंदू गोंड का एक बेटा व तीन बेटियां, मुन्नी प्रसाद गोंड का तुम्बा निवासी बेटे केदार गोंड का एक बेटा, मुन्नी प्रसाद गोंड के ही गोतिया के कृष्णा गोंड का दो बेटा व हीरालाल गोंड उर्फ टुन्नु का एक बेटा दोपहर करीब 11.30 बजे सोन नदी में स्नान करने गए थे. इसी बीच सभी बच्चे गहरे पानी में चले गए. अपने भाई बहनों को डूबता देख कृष्णा गोंड का करीब नौ वर्षीय बेटा रंजीत गोंड वापस लौट आया और उसके शोर करने पर ग्रामीण जब तक सोन नदी में जाते, तब तक छह बच्चों की जान जा चुकी थी.

इन बच्चों की हुई मौत

मृतकों में झारखंड रांची मिलन चौक निवासी नंदू गोंड की दो बेटियां 12 वर्षीय निधी कुमारी व 13 वर्षीय नव्या कुमारी तथा एकलौता बेटा सात वर्षीय पवन कुमार, तुम्बा गांव निवासी कृष्णा गोंड का 12 वर्षीय बेटा राजू गोंड, हीरालाल गोंड का 12 वर्षीय बेटा विवेक कुमार तथा केदार गोंड का 10 वर्षीय बेटा अभय कुमार शामिल हैं. समाचार लिखे जाने तक नंदू गोंड की आठ वर्षीय बेटी गुनगुन कुमारी अभी तक लापता है, जिसकी खोज जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey : आपके पास नहीं है पुश्तैनी भूमि की जमाबंदी तो न हो परेशान, बस करिए ये काम 

एक की बची जान

इस संबंध में डेहरी एसडीपीओ टू विनीता सिंह ने बताया कि सोन नदी में गए बच्चों के साथ एक अभिभावक भी थे. जो एक बच्चे को बचा सके. इधर डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि सोन नदी में सात बच्चों के डूबने की सूचना प्राप्त हुई है, अब तक छह बच्चों का शव बरामद कर लिया गया है. सभी बच्चे नाबालिग हैं. जिनकी उम्र करीब सात से 13 वर्ष तक है. वहीं थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि अब तक छह शवों को सोन नदी से बरामद कर लिया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Bihar Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version