फोटो -4- प्रसाद ग्रहण करते श्रद्धालु. प्रतिनिधि, नासरीगंज: इटिम्हा पंचायत के जीना गांव में यज्ञ समिति बजरंग दल कमेटी के तत्वावधान में दो जून से चल रहा छह दिवसीय हनुमंत प्राणप्रतिष्ठा सह श्री रूद्र महायज्ञ पूर्णाहुति और भंडारे के साथ संपन्न हो गया. श्रीधर दास जी महाराज के सान्निध्य में यज्ञ का आयोजन किया गया. रविवार को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कुंड में पड़ रही आहुति से पूरा वातावरण सुगंधित हो गया. इसके बाद दोपहर में भंडारे का आयोजन किया गया. भंडारे में आसपास गांवों के हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. पूर्णाहुति के दौरान जय मां काली, जय बजरंगबली, हर हर महादेव,जय श्रीराम जैसे नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा. श्रीधर दास जी महाराज ने यज्ञ की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यज्ञ से वातावरण शुद्ध होता है. मन को असीम शांति मिलती है. श्रद्धा भाव से किया गया हवन मनुष्य की मनोकामना की पूर्ति करता है. उन्होंने कहा कि अहंकार के वशीभूत होकर मनुष्य अपने कर्मों को भूल जाता है. अच्छे कर्म की जगह बुरे कर्म करने लगता है. अच्छाई की जगह बुराई को महत्व देता है. ऐसे मनुष्य महा नर्कगामी होते हैं. मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष हरिकृष्ण पांडेय, सचिव राज कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह, सदस्य सुनील लाल, रामकृष्ण पांडेय, मिथिलेश पांडेय, लक्ष्मण पांडेय, रवि पांडेय, ललन सिंह, संजय प्रसाद सिंह समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें