विकास योजनाओं को निर्धारित समय में करें पूरा : डीएम

Sasaram news. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम उदिता सिंह ने की.

By JITENDRA KUMAR | March 17, 2025 9:51 PM
an image

सासाराम सदर. समाहरणालय स्थित डीआरडीए सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय विकास समन्वय समिति की समीक्षा बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डीएम उदिता सिंह ने की. इस दौरान डीएम ने प्रखंड में लंबित विकास योजनाओं को तत्काल पूरा कर उसका प्रतिवेदन जिला कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया. वहीं, तकनीकी बैठक में उपविकास आयुक्त ने सभी विभागों के कार्यपालक अभियंताओं को अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन निर्धारित समय में पूरा कर अपने स्तर से अनुश्रवण करने का निर्देश दिया. जिलास्तरीय तकनीकी पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में डीडीसी के समक्ष विगत 28 अक्तूबर को आयोजित जिलास्तरीय तकनीकी बैठक में दिये गये निर्देश के अनुपालन की समीक्षा की गयी. डीएम ने विकास समन्वय समिति की बैठक पुनः प्रखंडवार करने व पूर्व के बैठक में दिये गये अनुपालन को अक्षरशः अनुपालन कराएं. इसे अनुपालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version