जिले के 29 केंद्रों पर बिहार पुलिस में 19,838 सिपाही पदों के लिए 16 जुलाई से शुरू होगी लिखित परीक्षा
प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस.
परीक्षा केंद्रों पर की जा रही विशेष व्यवस्थापरीक्षा को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढंग से कराने के लिए पर्षद की ओर से व्यापक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं. प्रत्येक परीक्षा केंद्र का पुलिस व दंडाधिकारी की निगरानी में द्विस्तरीय भौतिक निरीक्षण कराया जायेगा. चहारदीवारी, प्रवेश द्वार, भवन की मरम्मत आदि की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार कार्य कराये जा रहे हैं. प्रत्येक केंद्र पर योग्य, निष्पक्ष व स्वच्छ छवि के केंद्राधीक्षक, सहायक केंद्राधीक्षक, वीक्षक व चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. यह भी सुनिश्चित की जायेगी कि किसी भी कर्मी का कोई निकट संबंधी उसी केंद्र पर परीक्षा में शामिल नहीं हो.
गोपनीय सामग्री की सुरक्षा के लिए जिला कोषागार में विशेष व्यवस्था
रोहतास के 29 केंद्र बनेंगे परीक्षा स्थलपर्षद की सूची के अनुसार, जिले में कुल 29 परीक्षा केंद्रों पर 16,314 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिसमें सासाराम क्षेत्र के श्री शंकर उच्च माध्यमिक विद्यालय तकिया में 648, शेरशाह सूरी इंटर विद्यालय अड्डा रोड में 576, रमा जैन बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय धर्मशाला रोड में 600, डीएवी पब्लिक स्कूल हंसराज नगर में 1440, संत पॉल स्कूल सिविल लाइन में 500, प्रज्ञा निकेतन पब्लिक स्कूल में 576, जीएस रेजिडेंशियल स्कूल मलवार रोड में 408, ऑक्सफोर्ड कॉन्वेंट स्कूल बैजला में 360, संत अन्ना उच्च विद्यालय बुढ़न रोड में 552, शेरशाह कॉलेज कैनाल रोड में 816, एसपी जैन कॉलेज में 600, रोहतास महिला कॉलेज कालीस्थान में 450, राजेंद्र विद्यालय गौरक्षणी में 200, एबीआर फाउंडेशन स्कूल शांतिनगर नेकरा में 500, बाल विकास विद्यालय रोजा रोड में 500, श्री शंकर कॉलेज तकिया में 500, उच्च विद्यालय चौखंडीपथ में 336, उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलाढ़ी में 288, उच्च माध्यमिक विद्यालय रामेश्वरगंज में 600 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. डिहरी ऑन सोन क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डिलियां में 504, रमा रानी जैन बालिका उच्च विद्यालय में 640, उच्च विद्यालय डिहरी में 528, उच्च माध्यमिक विद्यालय डालमियानगर में 792, डीएवी पब्लिक स्कूल भड़कूड़िया पटना रोड में 600, डीएवी पब्लिक स्कूल कटार में 650, जवाहरलाल नेहरू कॉलेज में 800, महिला कॉलेज डालमियानगर में 450 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू