लोगों की मांग पर चेनारी विधायक ने शुरू कराया निर्माण कार्य फोटो-3- गेट निर्माण को ले पूजा अर्चना करते विधायक व शहीद के परिजन प्रतिनिधि, चेनारी चेनारी थाना क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी छत्तीसगढ़ में शहीद हुए सीआरपीएफ जवान दिलीप पासवान के नाम से बुधवार को शिवसागर-चेनारी मुख्य पथ से उनके पैतृक गांव जाने वाले मुख्य सड़क पर गेट का निर्माण शुरू हो गया. चेनारी विधायक मुरारी प्रसाद गौतम व जवान के परिजनों ने गेट निर्माण की आधारशिला रख पूजा-अर्चना की. गौरतलब है कि करीब 20 दिन पूर्व छत्तीसगढ़ के चिन्नाकोड़ेपाल क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान प्रेशर बम विस्फोट से सीआरपीएफ 196 बटालियन का जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसकी दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. जवान के शहीद होने के बाद लोगों ने उसके नाम से मुख्य द्वार बनाने की मांग की थी. इसको लेकर क्षेत्रीय विधायक ने निर्माण कार्य शुरू करा दिया. गेट निर्माण के लिए काम लगने से गांव व आसपास के लोग उत्साहित दिखे. परिवार के लोगों ने कहा कि यह अमर शहीद जवान दिलीप की आजीवन याद दिलाता रहेगा. भूमिपूजन के मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चंद्रशेखर पासवान, सुनील पासवान, कपिलमुनी पासवान समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें