Sasaram News : 49 लाख रुपये की लागत से मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहा के नये भवन का निर्माण शुरू

मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहा का पुराने जर्जर भवन को हटाकर नया भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया.

By PRABHANJAY KUMAR | July 31, 2025 9:34 PM
an image

इंद्रपुरी. मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहा का पुराने जर्जर भवन को हटाकर नया भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. इसको लेकर गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना कर भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया. मानव बल व जेसीबी मशीन से स्कूल के पुराने जर्जर भवन को हटाकर समतल कराया जा रहा है. करीब 49 लाख रुपये की लागत से जिला योजना संगठन एजेंसी द्वारा कार्य कराया जा रहा है. चार माह में भवन का निर्माण कार्य पूरा करना है. इसको लेकर ग्रामीणों में काफी खुशी है कि मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहां के बच्चे दूसरे गांव के प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में पढ़ने जा रहे थे, अब उन्हें सभी सुविधाएं बड़ीहां में मिलेगी. विगत 21 जुलाई को प्रभात खबर अखबार में प्रकाशित मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहा के भवन का शीघ्र कराया जाये निर्माण शीर्षक से छपी खबर का असर 31 जुलाई गुरुवार को दिखा. मिडिल स्कूल शंकरपुर बड़ीहां का नया भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में काफी नाराजगी थी. मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहां के जर्जर भवन को शीघ्र निर्माण को लेकर जिला भाजपा कोषाध्यक्ष सह प्रखंड 20 सूत्री सदस्य आनंद कुमार पांडेय ने डीएम को पत्र लिखा था. पत्र में कहा था कि प्रखंड की चकन्हा पंचायत में मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहा के जर्जर भवन का निर्माण कार्य नहीं होने से छात्र छात्राओं को काफी परेशानी की सामना करना पड़ रहा है. छात्र-छात्रा धूप, गर्मी, बरसात में करीब एक किलोमीटर पैदल दूरी तय कर व्यस्त सड़क एनएचटूसी मार्ग से होकर गुजरते हैं. ऐसे में कभी भी दुर्घटना हो सकती है. वहीं, मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहां का भवन में विधानसभा चुनाव में मतदान केंद्र 180 पर वोट पड़ता है. बीते करीब एक साल पहले मध्य विद्यालय शंकरपुर बडीहां के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में शिफ्ट कर दिया गया है. मध्य विद्यालय शंकरपुर बडीहा में एक से आठवीं तक करीब 130 बच्चे नामांकित है. प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में मात्र तीन कमरा है. इसमें कक्षा एक से पांचवीं तक गांव के बच्चे पढ़ते हैं. वर्तमान मध्य विद्यालय शंकरपुर बडीहां के 130 छात्र छात्राओं के बढ़ जाने से पठन पाठन कार्य में काफी परेशानी होती है. प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर के एक कमरा में कक्षा एक से चार तक बच्चों की एक साथ बैठाकर पढ़ाई की जा रही है. चार माह में निर्माण कार्य होगा पूरा इस संबंध में कार्य एजेंसी के संवेदक शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मिडिल स्कूल शंकरपुर बडीहां का भवन निर्माण कार्य शुरू किया गया है. मानव बल व जेसीबी मशीन से पुराने भवन के दीवार को हटाकर समतल कराया जा रहा है. 49 लख रुपये की लागत से भवन निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार्य जिला योजना संगठन एजेंसी कार्य करा रहा है. चार माह में कार्य पूरा करना है. फोर एसीआर सिढ़ीनुमा भवन का निर्माण करना है. चार कमरा का भवन बनेगा. इसमें बरामदे का निर्माण किया जायेगा. दो मंजिला भवन बनाना है. दो कमरा नीचे और दो ऊपर बनाना है. चार नये कमरे व बरामदा का होगा निर्माण विद्यालय शिक्षा समिति के पूर्व सचिव सह 20 सूत्री सदस्य आनंद कुमार पांडेय ने बताया 49 लाख रुपये की लागत से बन रहे जर्जर विद्यालय भवन को हटाकर नया चार कमरा व बरामदा का निर्माण कार्य पूरा होने में चार महीना लगेगा. उक्त विद्यालय में कक्षा एक से आठवीं तक की पढ़ाई होती है, जिसमें 130 नामांकित बच्चे व 10 शिक्षक कार्यरत है. पिछले एक वर्ष से बडीहा स्कूल के बच्चे पठन पाठन कार्य के लिए प्राथमिक विद्यालय शंकरपुर में शिफ्ट किये गये हैं, सभी बच्चे एक किलोमीटर की दूरी तय कर मुख्य सड़क डेहरी तिलौथू मार्ग से होकर गुजरते हैं. इसे हमेशा दुर्घटना होने की भी संभावना बनी रहती है. उन्होंने बताया कि जर्जर विद्यालय भवन के निर्माण को लेकर जिलाधिकारी उदिता सिंह को पत्र लिखकर शीघ्र निर्माण करने की मांग की थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version