साइबर अपराधियों ने खाते से उड़ाये 30 हजार रुपये , प्राथमिकी दर्ज.

SASARAM NEWS.नगर के मंगल बाजार वार्ड पांच निवासी ओम प्रकाश आर्य ने स्थानीय थाना में साइबर फ्रॉड को ले प्राथमिकी दर्ज करायी हैं.

By ANURAG SHARAN | June 13, 2025 5:48 PM
feature

प्रतिनिधि, नासरीगंज. नगर के मंगल बाजार वार्ड पांच निवासी ओम प्रकाश आर्य ने स्थानीय थाना में साइबर फ्रॉड को ले प्राथमिकी दर्ज करायी हैं. दर्ज प्राथमिकी में ओमप्रकाश आर्य ने बताया कि मेरे मोबाइल नंबर पर आठ जून को मोबाइल नंबर 7679722033 से फोन आया और बोला कि अपने एसबीआई क्रेडिट कार्ड का लिमिट बढ़ाने का अनुरोध किया था. फिर उसने हमारे वॉट्सएप पर 8240642417 से कॉल कर के वीडियो कॉल पर बोला कि लिमिट बढ़ाने की बैंकिंग प्रक्रिया है. यह कॉल आठ जून को किया गया. इसके बाद एसबीआई क्रेडिट कार्ड से 10,000 और फिर दूसरे क्रेडिट कार्ड से 20,000 रुपया निकाल लिया. इस तरह से साइबर अपराधियों ने मेरे खाते से कुल 30,000 हजार रुपये उड़ा लिये. इसके बाद मैंने नौ जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर कोषांग में गया, तो वहां बताया गया कि साइबर हेल्प 1930 पर कॉल कर के स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करें. इसके बाद मैंने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन मिला हैं.मामले की जांच में पुलिस जुटी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version