यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है : सुशील भारद्वाज

यज्ञ से होता है विश्व का कल्याण- यज्ञाचार्य सुशील भारद्वाज

By ANURAG SHARAN | June 5, 2025 5:00 PM
feature

सूर्यपुरा.

प्रखंड क्षेत्र के बतसा गांव में चल रहे रुद महायज्ञ में यज्ञ मंडप की परिक्रमा के लिए गर्मी में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. श्रद्धालु शिवमंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि मांग रहे हैं. वैदिक मंत्रोच्चारण व ओम नम: शिवाय, बोलबम के उद्घोष व मंदिरों की घंटियों की ध्वनि से पूरा क्षेत्र में भक्ति का माहौल कायम हो गया है. सुबह चार बजे से रात 10 बजे तक परिक्रमा के लिए महिला, पुरुष व बच्चे भाग ले रहे हैं. यज्ञाचार्य सुशील भारद्वाज ने बताया कि यज्ञ से विश्व का कल्याण होता है. इसलिए समय-समय पर जगत के कल्याण के लिए महायज्ञ जरूरी है. यज्ञ मंडप में आचार्य दीपक पाठक, विक्की मिश्रा, सुभाष पाण्डेय, दीपांशु भारद्वाज द्वारा पूजा अर्चना, हवन आदि का संचालन किया जा रहा है. वहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कमेटी के सदस्य पूरी तरह मुस्तैद है. ज्ञात हो कि सात दिवसीय रुद महायज्ञ समिति व मुख्य यजमान दशई शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है. यज्ञ के दौरान रात्रि में अयोध्या धाम से आये संतोष जी महाराज का प्रवचन भी किया जा रहा है. वहीं, यज्ञ की पूर्णाहुति आज शुक्रवार को पूरे विधि विधान के साथ की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version