रोमांचक मैच में कुबा ने 17 रनों से बभन तलाव को हराया

Sasaram news. रोहतास प्रखंड क्षेत्र के रोहतासगढ़ पंचायत के पहाड़ पर बसे नागा टोली ग्राम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में कुबा ने बभन तलाव को रोमांचक मैच में 17 रनों से हरा कर एनसीसी नागा टोली शील्ड पर कब्जा जमाया.

By ANURAG SHARAN | May 12, 2025 6:27 PM
an image

एनसीसी नागा टोली क्रिकेट ट्रॉफी पर कुबा ने शील्ड पर जमाया कब्जा फ़ोटो-23- विजेता टीम को शील्ड प्रदान करते अतिथि. प्रतिनिधि, अकबरपुर रोहतास प्रखंड क्षेत्र के रोहतासगढ़ पंचायत के पहाड़ पर बसे नागा टोली ग्राम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम मुकाबले में कुबा ने बभन तलाव को रोमांचक मैच में 17 रनों से हरा कर एनसीसी नागा टोली शील्ड पर कब्जा जमाया. फाइनल के इस मैच में निर्धारित 11 ओवर के खेल में बभन तलाव की टीम टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया, वही कुबा की टीम ने कुल 122 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करने उतरी बभन तलाव की टीम ने मात्र 104 रन पर ही सिमट गई, और प्रतिद्वंदी टीम 17 रनों से विजय हो गई. मुखिया नागेंद्र यादव ने बताया कि वार्ड नंबर 9 के वार्ड सदस्य राजू कुमार के नेतृत्व में पिछले 3 वर्षों से यहां क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है और इस पहाड़ी इलाकों में लड़कों को प्रोत्साहित करने का कार्य भी किया जाता है. टूर्नामेंट में कुल आठ टीमों ने भाग लिया था, जीती हुई टीम को जिला पार्षद प्रतिनिधि सनोज चंद्रवंशी ने ट्राॅफी प्रदान की. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नौहट्टा जिला पार्षद सुदामा राम, डॉ शैलेश सागर, बीडीसी मदन उरांव, सहित कमेटी के लोग मौके पर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version