आपका आशीर्वाद मिला, तो जरूर खुलेगा डालमियानगर रेल कारखाना : कुशवाहा

काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी विधानसभा क्षेत्र स्थित सुअरा मैदान में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शुक्रवार की लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न गांवों से कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ता व नेताओं के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 10:09 PM
feature

डेहरी. काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी विधानसभा क्षेत्र स्थित सुअरा मैदान में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शुक्रवार की लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न गांवों से कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ता व नेताओं के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. एनडीए प्रत्याशी कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ मां ताराचंडी धाम में पूजा-अर्चना करने के उपरांत जिला मुख्यालय सासाराम में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे कुशवाहा ने लोगों से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में हमने आप लोगों की सेवा की. हम मानव संसाधन मंत्री रहते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के सात-आठ हजार से अधिक बच्चों का नामांकन चार वर्षो में देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कराया. सासाराम व नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने का काम किया. सासाराम का केंद्रीय विद्यालय एक स्कूल में चलता था. वह बंद होने के कगार पर था, हमने उसका शिलान्यास व उद्घाटन किया. हमने डालमियानगर में रेल कारखाने के कार्य को गति दिलवायी. पुराने कारखाने का पुनर्मूल्यांकन कराया, स्क्रैप हटवाया गया, डीपीआर बनी. आपका आशीर्वाद मिलने पर डालमियानगर में रेल कारखाना निर्माण होगा और कारखाना खुलेगा. मैं आपके ऋण को चुकाना चाहता हूं. सारे लंबित योजनाएं पूरी होंगी. साथ हीं नये कार्य भी होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार परिस्थिति अनुकूल है. राज्य और केंद्र में एनडीए की डबल इंजन सरकार होगी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी.

पीएम की कोई वैकेंसी नही है : जीतन राम मांझी

चिराग जब तक जिंदा है, संविधान पर कोई खतरा नहीं है : पासवान

डेहरी. काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा की आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के नेता चिराग पासवान ने कहा कि विपक्ष झूठ बोलने का काम करता है. कभी लोकतंत्र को खतरा तो कभी संविधान को खतरा बता कर हमें डराने का प्रयास करता है. चिराग जब तक जिंदा है, संविधान पर कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र जी के पास राजनीति की गंभीरता है. एनडीए के सभी कार्यकर्ता इनके साथ खड़े हैं. देश की अर्थव्यवस्था पांचवें पावदान पर है. देश वर्ष की अर्थ व्यवस्था दुरुस्त होगा, तो सभी की आमदनी बढ़ेगी. बिहार का हरेक गांव विकसित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा, गरीबों की कल्याणकारी योजनाओं को गति मिली है. धारा 370, रामलला के पांच सौ वर्षो बाद झोंपड़ी से मंदिर में पहुंचाना हम सभी के सामने हमारे प्रधानमंत्री की दूरदृष्टि को दिखाता है.

उपेंद्र कुशवाहा को जिताने के लिए घर-घर जायेगी कार्यकर्ताओं की फौज : सम्राट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version