डेहरी. काराकाट संसदीय क्षेत्र के डेहरी विधानसभा क्षेत्र स्थित सुअरा मैदान में एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के नामांकन सह आशीर्वाद सभा में शुक्रवार की लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विभिन्न गांवों से कार्यक्रम में पहुंचे कार्यकर्ता व नेताओं के गगनभेदी नारों से पूरा इलाका गूंज उठा. एनडीए प्रत्याशी कुशवाहा ने अपने परिवार के साथ मां ताराचंडी धाम में पूजा-अर्चना करने के उपरांत जिला मुख्यालय सासाराम में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद सभा स्थल पर पहुंचे कुशवाहा ने लोगों से आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में हमने आप लोगों की सेवा की. हम मानव संसाधन मंत्री रहते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के सात-आठ हजार से अधिक बच्चों का नामांकन चार वर्षो में देश के विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों में कराया. सासाराम व नवीनगर में केंद्रीय विद्यालय खुलवाने का काम किया. सासाराम का केंद्रीय विद्यालय एक स्कूल में चलता था. वह बंद होने के कगार पर था, हमने उसका शिलान्यास व उद्घाटन किया. हमने डालमियानगर में रेल कारखाने के कार्य को गति दिलवायी. पुराने कारखाने का पुनर्मूल्यांकन कराया, स्क्रैप हटवाया गया, डीपीआर बनी. आपका आशीर्वाद मिलने पर डालमियानगर में रेल कारखाना निर्माण होगा और कारखाना खुलेगा. मैं आपके ऋण को चुकाना चाहता हूं. सारे लंबित योजनाएं पूरी होंगी. साथ हीं नये कार्य भी होंगे. उन्होंने कहा कि इस बार परिस्थिति अनुकूल है. राज्य और केंद्र में एनडीए की डबल इंजन सरकार होगी, जिससे विकास कार्यों को गति मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें